- Home
- National News
- यूपी के मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद वार्ड बॉय की मौत, CMO ने दी सफाई-हार्ट अटैक आया था
यूपी के मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद वार्ड बॉय की मौत, CMO ने दी सफाई-हार्ट अटैक आया था
- FB
- TW
- Linkdin
मृतक महिपाल के बेटे विशाल ने बताया कि पिता को पहले से कोई दिक्कत रही होगी। लेकिन वैक्सीन के बाद तबीयत बिगड़ने लगी थी। विशाल ने बताया कि वो अपने पिता को शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे वैक्सीन सेंटर से घर लेकर आया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें निमोनिया, खांसी-जुकाम था।
बता दें कि 16 जनवरी से भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है। पहले दिन 1.91 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। जबकि 2 दिनों में 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
पहले दिन 100 लोगों में साइड इफेक्ट दिखे थे। जबकि दो दिनों में करीब 447 लोगों में प्रतिकूल असर पड़ा। हालांकि इसका असर कम था। वैक्सीन के बाद सिर दर्द, चक्कर आना, पसीना आना और सीने में भारीपन जैसी मामूली समस्याएं हो रही हैं।
रविवार को एडिशनल सेक्रेट्री, हेल्थ डॉ. मनोहर अगनानी ने बताया कि मंगलवार को 6 राज्यों में 553 सेशंस में वैक्सीनेशन हुआ। इन राज्यों में है-आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर और तमिलनाडु।
बता दें कि पहले दिन सिर्फ 60% लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी थी। जबकि सरकार ने ऐलान किया था कि 3,006 जगहों पर 3 लाख 15 हजार 37 लोगों को टीका लगेगा। वैक्सीन की साइट्स जरूर बढ़कर 3351 हो गई थीं, वैक्सीन सिर्फ 1 लाख 91 हजार 181 को ही लगाई जा सकी।
(तस्वीरें देश के अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन ड्राइव की हैं)