क्या गर्म पानी की भाप लेने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस? WHO ने दी सफाई
- FB
- TW
- Linkdin
अब ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा दावा किया जा रहा था कि पानी की भाप लेने से कोरोना को अपनी बॉडी से खत्म किया जा सकता है और ये अच्छा इलाज है। इसी को लेकर अब WHO ने भी सफाई दी है।
इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड से कोरोना पर हुई नई रिसर्च से जुड़ी खबरें सर्च की गईं, लेकिन, ऐसी कोई खबर नहीं देखी गई, जो भाप लेने से कोरोना ठीक होने वाले दावे की पुष्टि करती हो।
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर हाल में जारी किए गए अपडेट्स को भी चेक किया गया। पिछले एक महीने में सरकार की तरफ से कोविड-19 के इलाज के लिए भाप लेने की कोई सलाह नहीं दी गई है।
काफी कुछ खंगालने के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) का एक ट्वीट मिला। WHO ने ही भाप लेने से कोरोना होने वाले दावे को फेक बताया है।
इसके अलावा ये भी स्पष्ट किया गया है कि पानी का तापमान हद से ज्यादा होने पर भाप लेना हानिकारक भी हो सकता है।
बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दुनिया भर के सैकड़ों देश वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में कई तो वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में भी पहुंच चुके हैं।
बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दुनिया भर के सैकड़ों देश वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में कई तो वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में भी पहुंच चुके हैं।