- Home
- National News
- कारें डूबी, छतें उड़ीं....15 photos में देखें चक्रवाती तूफान निवार ने आने से पहले कैसे मचाई तबाही
कारें डूबी, छतें उड़ीं....15 photos में देखें चक्रवाती तूफान निवार ने आने से पहले कैसे मचाई तबाही
- FB
- TW
- Linkdin
निवार चक्रवात का असर तमिलनाडु में दिखाई देना शुरू हो गया है। राज्य के तटीय इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है।
निवार बुधवार शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है।
इसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में आज के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, थंजावुर, चेंगाल्पेट, अरियालुर, पेरमबलूर, कलाकुरुचि, तिरुवन्नामलाई और तिरुवल्लूर में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।
पुडुचेरी और कराइकल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं, अगर तूफान ने भयावह रूप धारण कर लिया तो तटीय इलाकों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक का दक्षिणी अंदरुनी इलाका और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में भी इसका असर हो सकता है।
चेन्नई में 129 राहत शिविर बनाए गए हैं। 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोगों को रखा गया है।
चक्रवाती तूफान निवार के चलते आंध्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 30 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम विभाग ने तूफान के चलते अलर्ट जारी किया है। इसमें मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 नवंबर तक बारिश का अनुमान जताया है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश और तूफान की संभावना को देखते रेलवे ने ट्रेनें रद्द कर दी हैं। दक्षिणी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया।
पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने Cyclone Nivar के मद्देनजर मंगलवार रात 9 बजे से 26 नवंबर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि, दूध की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी से बात की। इस दौरान उन्होंने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 नवंबर से 26 नवंबर के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार रात से ही बारिश शुरू हो गई है।
चेन्नई एयरपोर्ट आने या यहां से जाने वाली करीब 26 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया।