- Home
- National News
- यास का कहर: मिदनापुर में कार डूबी, तो मंदारमणि में रिसोर्ट की छत उड़ी; देखें Photos
यास का कहर: मिदनापुर में कार डूबी, तो मंदारमणि में रिसोर्ट की छत उड़ी; देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
तूफान यास ने समुद्र तटों के किनारे बसे गांवों में तबाही मचाना शुरू कर दी है। लोग जो सामान समेट सकते हैं, उसे लेकर भाग रहे हैं। मिदनापुर में सड़कें नदियां बन गईं और कारें बहने लगी हैं।
ये तस्वीरें तूफानी हवाओं की बानगी दिखाती है। समुद्र के तटीय इलाकों में इतनी तेज हवाएं हैं कि लोगों के पैर तक जमीन पर नहीं टिक सकते।
यह तस्वीर मंदारमणि के एक रिसोर्ट की है। तूफानी हवाओं की चपेट में आकर इसकी छत तक उड़ गई।
तूफान प्रभावित गांवों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मुनादी करती प्रशासन की टीम।
तौकते के बाद यास तूफान ने तबाही का मंजर दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है।
इस तरह गांवों में घुस गया है समुद्र का पानी। लोग धीरे-धीरे घर छोड़ रहे हैं।
गांव में घुसे पानी में से तैरकर निकलता एक ग्रामीण। यास ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है।
गांवों में फंसे लोगों के लिए NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू चला रही है। रेस्क्यू टीम नावों के जरिये गांवों तक पहुंची है।
तूफान के चलते गांवों में घुसे पानी के बाद घर छोड़कर जाते ग्रामीण। ऐसे सैकड़ों गांव यास से प्रभावित हुए हैं।
यास का असर लाखों लोगों की जिंदगी पर पड़ा है। सरकार ऐसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकने और खाने का प्रबंध कर रही है।
तूफान प्रभावित इलाकों में NDRF की टीम लगातार गश्त कर रही है। लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
मंदारमणि स्थित रिसोर्ट और मिदनापुर की नदी बनी सड़क। ऐसे मंजर कई जगह दिखाई दे रहे हैं।