क्या कोरोना से हार गया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन दाऊद, हुई दर्दनाक मौत?
इस्लामाबाद. 1993 में मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम के कोरोना से मौत की अटकलें हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, इससे पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दाऊद और उसकी पत्नी का कराची के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और गार्ड्स को भी क्वारंटाइन किया गया है।
दाऊद के भाई ने खबरों को खारिज किया
इससे पहले दाऊद इब्राहिम के संक्रमित होने की खबरों को दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया। अनीस ने कहा कि उसके भाई समेत परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं। इसके अलावा कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। अनीस दाऊद की डी कंपनी चलाता है।
दाऊद का बिजनेस देखता है अनीस
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अनीस ही दाऊद का बिजनेस चलाता है। अनीस ने अज्ञात जगह से एजेंसी को फोन कर बताया कि दाऊद के परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं। परिवार के किसी भी सदस्य को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। अनीस यूएई में होटल और पाकिस्तान में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाता है।
दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए बम धमाकों का मास्टर माइंड है। 1993 में मुंबई में 13 जगह बम धमाके हुए थे। इन हमलों में 350 लोगों की मौत हुई थी। 1200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।
2003 में भारत सरकार ने अमेरिका के साथ मिलकर दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराया था।
पाकिस्तान ने भारत की खुफिया एजेंसियों के डर से दाऊद ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। कराची में दाऊद की सुरक्षा में पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई तैनात है। भारत ने कई बार इसका खुलासा किया है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपकर बैठा है। लेकिन पाकिस्तान दाऊद को लेकर इन दावों को नकारता रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.