- Home
- National News
- फिर से दौड़ने लगीं मेट्रो, Photos में देखें 169 दिन बाद शुरू हुए इस सफर में क्या क्या बदला ?
फिर से दौड़ने लगीं मेट्रो, Photos में देखें 169 दिन बाद शुरू हुए इस सफर में क्या क्या बदला ?
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना को देखते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे। ट्रांजेक्शन कैशलेस होगा। कंटेनमेंट में मेट्रो सेवा फिलहाल बंद रहेगी।
भले ही मेट्र्रो सेवा शुरू हो गई हो। लेकिन कोरोना का खौफ अभी लोगों में कम नहीं हुआ। यही कारण रहा कि पहले दिन मेट्रो की यात्रा के लिए ज्यादा यात्री नहीं पहुंचे।
मेट्रो स्टेशन में एंट्री से पहले सभी का तापमान चेक किया जा रहा है। केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है, जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं।
इतना ही नहीं कोरोना को देखते हुए 45 स्टेशन पर ऑटो थर्मल कम हैंड सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है। बाकी स्टेशनों पर ऑटो सैनिटाइजर डिस्पेंसर्स लगे हैं। ये हाथ सैनिटाइजेशन के साथ साथ तापमान भी माप लेते हैं।
इतना ही नहीं मेट्र्रो स्टेशनों पर काफी सावधानी बरती जा रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, इसके लिए डीएमआरसी ने कई अधिकारी भी तैनात किए हैं।
नियम ना टूटें, भीड़ को मैनेज किया जा सके, इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
कोच के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टिकर्स लगाए गए हैं। स्टिकर लगी सीट छोड़कर अगली सीट पर बैठना है।
भले ही मेट्रो शुरू हो गई। लेकिन कोचों में सिर्फ 1-2 लोग ही बैठे दिखे।
उधर, नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन की सेवाएं भी शुरू हो गईं। यह लाइन ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है।