- Home
- National News
- 13 दिन में दिलीप कुमार के 2 भाइयों का निधन, एक की उम्र 88 तो दूसरे की थी 92, दोनों को थी गंभीर बीमारी
13 दिन में दिलीप कुमार के 2 भाइयों का निधन, एक की उम्र 88 तो दूसरे की थी 92, दोनों को थी गंभीर बीमारी
मुंबई. कोरोना महामारी ने ना जानें कितनें लोगों का जान ले ली है। अभी भी ये सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की मार से बॉलीवुड भी नहीं बच पाया है। ऐसे में दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया। उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने उनके निधन की पुष्टि की है। एक्टर के भाई की उम्र 92 साल थी। कुछ दिनों पहले ही दिलीप के छोटे भाई असलम खान का भी निधन कोरोना के ही कारण हुआ था। अभी परिवार एक गम से उबरता तो दूसरा बड़ा झटका एहसान के रूप में लग गया। बता दें, 13 दिन के अंदर दिलीप के दो भाइयों को निधन हो गया है।

दिलीप कुमार के भाई एहसान खान को हृदय संबंधी बीमारियां, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियां थीं। इसके साथ ही वो कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। वहीं, हाल ही में दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था।
असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी। पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें डायबीटीज, हायपरटेंशन और दिल की बीमारी थी। इसके अलावा उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने स्पष्ट किया था कि दिलीप कुमार अपनी बहन फरीदा के साथ रह रहे थे। उन्होंने कहा कि 'मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि यह सुनने के बाद कि एहसान भाई और असलम भाई कोरोना वायरस से संक्रमित थे, कई लोगों ने मुझे दिलीप जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए फोन करना शुरू कर दिया।'
सायरा बानो ने आगे बताया था कि लोगों को लग रहा था कि वो उनके साथ रह रहे थे। सायरा ने कहा कि वो पिछले पांच महीनों से कभी भी घर से बाहर नहीं निकली हैं, क्योंकि अभी भी महामारी का संकट टला नहीं हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.