- Home
- National News
- Friendship Day 2022: बिजनेस की दुनिया के 12 दोस्त, कारोबार से ज्यादा दोस्ती के लिए मशहूर हैं ये 6 जोड़ियां
Friendship Day 2022: बिजनेस की दुनिया के 12 दोस्त, कारोबार से ज्यादा दोस्ती के लिए मशहूर हैं ये 6 जोड़ियां
- FB
- TW
- Linkdin
रतन टाटा और शांतनु नायडू :
रतन टाटा और उनके 28 साल के यंग दोस्त शांतनु नायडू की दोस्ती काफी मशहूर है। दरअसल, 2021 में रतन टाटा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने शांतनु नायडू के साथ अपना 84वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस वीडियो में शांतनु ने रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखा था। शांतनु टाटा ग्रुप में ही काम करते हैं, लेकिन वो रतन टाटा के कर्मचारी कम और दोस्त ज्यादा हैं। दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। शांतनु नायडू अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। शातंनु, जुलाई 2018 से रतन टाटा के ऑफिस में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं। शांतनु आवारा कुत्तों के लिए किए गए काम की वजह से रतन टाटा के करीब आए। शांतनु की खुद की एक कंपनी मोटोपॉज है, जो कुत्तों के लिए अंधेरे में चमकने वाला रिफ्लेक्टर कॉलर बनाती है।
राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका :
इमामी (Emami) के फाउंडर राधेश्याम अग्रवाल (Radheshyam Agarwal) और राधेश्याम गोयनका (Radheshyam Goenka) की दोस्ती बचपन से है। दोनों दोस्तों ने महज 20 हजार रुपए से अपना बिजनेस शुरू किया था। आज उनके द्वारा खड़े किए गए इमामी ग्रुप (Emami Group) का कारोबार 25000 करोड़ रुपए का है। दोनों की दोस्ती बचपन से शुरू हुई और कारोबारी पार्टनरशिप बनने के बाद भी चल रही है। राधेश्याम गोयनका और राधेश्याम अग्रवाल कोलकाता के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों का परिचय एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुआ था। फरवरी 2022 में दोनों फाउंडर्स ने इमामी लिमिटेड में अपने एग्जीक्यूटिव रोल छोड़ने का फैसला किया। गोयनका अप्रैल, 2022 से कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं, जबकि अग्रवाल मानद चेयरमैन हैं।
वॉरेन बफे और बिल गेट्स :
माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफे बहुत अच्छे दोस्त हैं। बिल गेट्स और वॉरेन बफे की उम्र में 25 साल का अंतर है, लेकिन दोनों एक- दूसरे के बेहद करीबी दोस्त हैं। वॉरेन बफे जहां 92 साल के हैं, वहीं बिल गेट्स अभी 67 साल के हैं। गेट्स साल 2004 से लेकर 15 सालों तक बर्कशायर हैथवे के बोर्ड में रहे। वहीं वॉरेन बफे, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में 15 सालों तक ट्रस्टी रहे। गेट्स और बफे की दोस्ती 90 के दशक में शुरू हुई। दोनों कई इवेंट में साथ भी नजर आ चुके हैं। कई मायनों में इनके विचार भी काफी मिलते-जुलते हैं।
मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी :
रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी काफी अच्छे दोस्त हैं। कहा जाता है कि दोनों की दोस्ती 2014 के बाद हुई है। मुकेश और नीता अंबानी गौतम अडाणी के बड़े बेटे की शादी में गोवा भी गए थे। वहीं मुकेश अंबानी ने गौतम अडाणी को रिलायंस फाऊंडेशन के हॉस्पिटल की लॉन्चिंग पर बुलाया था।
वॉरेन बफे और चार्ली मुंगेर :
लंबे समय से वॉरेन बफे (Warren Buffett) और उनके बिजनस पार्टनर चार्ली मुंगेर की दोस्ती कायम है। दोनों की दोस्ती को 60 साल से ज्यादा हो चुके हैं। वॉरेन बफे जहां अमेरिकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के मालिक हैं तो मुंगेर चार्ली कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं। दोनों की पहली मुलाकात 1959 में एक डिनर के दौरान हुई थी। उन्होंने अपना पहला मिलियन डॉलर इनवेस्टमेंट Dempster में किया था। आज कई कंपनियों में बर्कशायर हैथवे का इन्वेस्टमेंट है। इनमें Apple, Bank of America, American Express, Coca Cola, General Motors, Moody’s और Verizon शामिल हैं। वॉरेन बफे, मुंगेर को अपना सबसे भरोसेमंद मानते हैं। दोनों ही बिजनेस को आगे ले जा रहे हैं।
मुकेश अंबानी और आनंद जैन :
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और जय कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन आनंद जैन बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुकेश अंबानी अक्सर अपने बिजनेस और राजनीतिक मामलों में आनंद जैन से सलाह-मशविरा करते हैं। बता दें कि मुकेश और आनंद दोनों ही क्लासमेट हैं। मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी आनंद जैन को अपने बेटे की तरह ही मानते थे। आनंद जैन अक्सर रिलायंस के हेडक्वार्टर में मुकेश अंबानी से मिलने आते हैं।
ये भी देखें :
रोमांस करते-करते एक-दूजे के दोस्त बन बैठे ये 10 TV कपल, अब छिड़कते हैं एक-दूसरे पर जान
मुश्किल में फंसी रवीना की सलमान ने ऐसे की मदद, फ्रेंडशिप डे पर सेलेब्स की दोस्ती के 8 रोचक किस्से