- Home
- National News
- सॉरी अंकल,आगे से हमारे दोस्त ऐसा नहीं करेंगे..कान पकड़कर बच्चों ने DM के सामने गलती की माफी मांगी
सॉरी अंकल,आगे से हमारे दोस्त ऐसा नहीं करेंगे..कान पकड़कर बच्चों ने DM के सामने गलती की माफी मांगी
| Published : Dec 25 2019, 01:49 PM IST / Updated: Dec 25 2019, 01:52 PM IST
सॉरी अंकल,आगे से हमारे दोस्त ऐसा नहीं करेंगे..कान पकड़कर बच्चों ने DM के सामने गलती की माफी मांगी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दोस्तों के लिए कान पकड़कर माफी मांगी : नोएडा जिलाधिकारी के ऑफिस के बाहर बच्चों ने कान पकड़कर अपने साथियों की गलती को माफ करने की मांग की। दोनों बच्चों ने डीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर छुट्टी का फर्जी आदेश जारी कर दिया था, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने दोनों बच्चों को पकड़ कर जुवेनाईल रिमांड होम भेज दिया था।
25
डीएम को देनी पड़ी सफाई : जब डीएम ने वायरल मैसेज देखा, तो उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने ऐसे किसी भी लेटर पर हस्ताक्षर नहीं किया है। इसके बाद पड़ताल करने पर पता चला कि यह शरारत स्कूल के दो बच्चों ने की है। वे नोएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।
35
डीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर छुट्टी का लेटर बनाया : डीएम का फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाकर रविवार को एक लेटर वायरल किया गया।
45
इस लेटर में कहा गया कि सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्हें भरोसा दिलाया कि दोनों छात्रों को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।
55
12वीं के हैं छात्र : पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नोएडा के सेक्टर-20 स्थित राजकीय इंटर कालेज के दो छात्रों ने छुट्टी के लिए यह फर्जीवाड़ा किया है।