- Home
- National News
- अक्टूबर में आई राजधानी में बाढ़.. मोहाली सिटी सेंटर की एक बन रही बिल्डिंग ढही, 8 मजदूर दबे
अक्टूबर में आई राजधानी में बाढ़.. मोहाली सिटी सेंटर की एक बन रही बिल्डिंग ढही, 8 मजदूर दबे
नई दिल्ली। मानूसन सीजन के अंतिम दौर में दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने अब सभी को परेशान कर दिया है। दो दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से पूरे दिल्ली में जलजमाव सी स्थिति बन गई है। दिल्ली के निचले और यमुना के आसपास वाले इलाके में बाढ़ सी स्थिति बन गई है। हालांकि, शनिवार रात के बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है और ये झमाझम की जगह रिमझिम होकर बरस रही है। उधर, भारी बारिश की वजह से मोहाली सिटी सेंटर की एक बन रही बिल्डिंग कोलैप्स हो जाने से 8 मजदूर नीचे दब गए हैं। इन मजदूरों में तीन की जान चली गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने केस रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है।आइए तस्वीरों में देखते हैं बारिश में और बारिश के बाद दिल्ली का हाल।

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से यमुना में बाढ़ आ गई है। इस बीच फोटो में देखा जा सकता है कि बारिश के बीच एक महिला सूर्य देवता को जल दे रही है।
यह हाल दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी का है। सड़कों के अलावा रहवासी इलाकों में भी पानी भर गया है, जिसमें से लोगों को गुजरना पड़ रहा है।
यह तस्वीर दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन का है। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है।
सड़क पर जलजमाव के बीच लोग गंदे पानी में से होकर गुजर रहे हैं। बारिश लगातार रूक-रूककर हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो से तीन मौसम खराब रहेगा।
बारिश का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी पड़ा है। काम पर जाने वालों के अलावा स्कूल और ऑफिस जाने के लिए लोगों को देरी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश में जल जमाव के कारण जगह-जगह गंदा पानी भर रहा है। कूड़े का अंबार जमा है और लोगों को इसी बची से होकर गुजरना पड़ रहा है।
जहां-जहां जल जमाव की सूचना मिल रही है, वहां नई दिल्ली म्यून्सिपल कॉरपोरेशन की गाड़ियां पहुंच रही है, मगर कई जगह हालात ज्यादा खराब हैं।
इस बीच दिल्ली का मौसम जरूर सुहावना हुआ है और कुछ लोग परिवार-रिश्तेदार और तथा दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल रहे हैं।
भारी बारिश में भी काम बंद नहीं हो रहा। जैसे ही बारिश रूकती है, लोग गाड़ियां लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल पड़ते हैं।
बारिश से बचाव के लिए इस लड़के ने जो तरकीब अपनाई है वो वाकई काबिले तारीफ है। साइकिल चलाते हुए पन्नी ओढ़े हुए यह लड़का अपनी मस्ती में चला जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.