- Home
- National News
- ट्रंप से पहले उनका हेलीकॉप्टर पहुंचा अहमदाबाद, तोप से लेकर मिसाइल तक सब कुछ झेलने में सक्षम
ट्रंप से पहले उनका हेलीकॉप्टर पहुंचा अहमदाबाद, तोप से लेकर मिसाइल तक सब कुछ झेलने में सक्षम
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत दौरे से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। भारत सरकार से लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों तक कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतना चाह रहा है। इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप का हेलीकॉप्टर मरीन वन भी अहमदाबाद पहुंच चुका है। यह हेलिकॉप्टर एंटी मिसाइल तकनीकि से लैस है और मिसाइल से लेकर तोप के गोले तक हर चीज की मार झेलने में सक्षम है।
110

मरीन वन अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक हेलिकॉप्टर है। यह हेलिकॉप्टर ट्रंप के आने से तीन दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुका है।
210
अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मिलेनिया के साथ भारत के दौरे पर आएंगे। इन दोनों बड़ी हस्तियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
310
अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वो गांधी आश्रम घूमने के बाद मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे।
410
अमेरिकी स्नाइपर डॉग, फायर सेफ्टी सिस्टम, स्पाई कैमरा और मरीन कमांडो से जुड़ी सुरक्षा सामग्री पहले ही भारत पहुंच चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरत रही हैं।
510
ट्रंप का हेलीकॉप्टर मरीन वन एंटी मिसाइल सिस्टम से लैस होता है। जानकारी के अनुसार इस पर मिसाइल से लेकर तोप के गोले तक किसी भी हमले का असर नहीं होता है।
610
विदेशी दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति इसी हेलीकॉप्टर के साथ सफर करते हैं। यह VH-3 कैटेगरी का हेलीकॉप्टर है, जिसे काफी सुरक्षित माना जाता है।
710
अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की गाड़ियां पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं। इन गाड़ियों को भारतीय लोग देखत रह गए थे।
810
डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की गाड़ी रोडरनर को देखकर भारतीय लोग दंग रह गए थे। यह गाड़ी हर अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले का हिस्सा होती है।
910
रोडरनर के जरिए ही अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला बातचीत करता है। यह कार टैंक प्लेट से बनी होती है।
1010
इस कार के ऊपर एक बड़ा सैटेलाइट लगा होता है, जिसके जरिए व्हाइट हाउस से ट्रंप के साथ चल रहे अधिकारी बातचीत करते हैं।
Latest Videos