- Home
- National News
- खादी से मास्क बना जरूरतमंदों को बांट रही मोदी के मंत्री की बेटी, निशंक बोले- यह देखकर खुशी हुई
खादी से मास्क बना जरूरतमंदों को बांट रही मोदी के मंत्री की बेटी, निशंक बोले- यह देखकर खुशी हुई
| Published : Apr 10 2020, 11:02 AM IST
खादी से मास्क बना जरूरतमंदों को बांट रही मोदी के मंत्री की बेटी, निशंक बोले- यह देखकर खुशी हुई
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
निशंक की बेटी आरुषि खुद खादी के मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांट रही हैं। केंद्रीय मंत्री निशंक ने खुद आरुषि की फोटो शेयर की है।
28
उन्होंने लिखा, मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि मेरी बेटी आरुषि घर पर खादी के मास्क बनाकर अपने स्टाफ के कर्मचारियों को बांट रही है और उनको कोरोना वायरस से बचने के लिये सजग भी कर रही है।
38
उन्होंने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, अगर आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं तो आपसे यह आग्रह करता हूं कि जरूरतमंद लोगों को भी मास्क बनाकर वितरित करें साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर अपनी रुचि अथवा योग्यता के अनुसार समाज हित में कुछ न कुछ कार्य करते रहें जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
48
रमेश पोखरियाल निशंक की तीन बेटियां हैं। वे समय समय पर अपनी बेटियों की फोटो भी शेयर करते रहते हैं।
58
निशंक खुद एक कवि हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी का नाम आरुषि है। वे क्लासिकल कथक डांसर हैं। इसके अलावा वे फिल्म प्रोड्यूसर और कवियत्री भी हैं।
68
आरुषि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों में अपनी परफोर्मेंस दे चुकी हैं। वे रीजनल फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं।
78
निशंक की दूसरी बेटी श्रेयसी हैं। उन्होंने एमबीबीएस किया है। लेकिन विदेश में डॉक्टर की नौकरी के बाद वे सेना में अफसर बनी हैं। 2018 में उनकी पासिंग परेड में खुद निशंक भी पहुंचे थे।
88
निशंक की तीसरी बेटी ने पिछले साल एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता था।