- Home
- National News
- किसी ने चटकाए 11 विकेट, तो किसी ने मुश्किल वक्त में थामा एक छोर; जानिए भारत की जीत के 3 हीरो
किसी ने चटकाए 11 विकेट, तो किसी ने मुश्किल वक्त में थामा एक छोर; जानिए भारत की जीत के 3 हीरो
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षर पटेल : अहमदाबाद में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में भारत की जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। अक्षर ने मैच में 11 विकेट लिए।
आर अश्विन : आर अश्विन ने मैच में शानदारी गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 7 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट में 400 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनामा 77 मैच में पूरा किया। वे ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम सिर्फ 72 मैच में 400 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है।
रोहित शर्मा: मैच में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जहां पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर खड़े रहना तक मुश्किल था, ऐसे हालात में उन्होंने 66 रन की पारी खेली। इसी की मदद से भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 33 रन की बढ़त पाई।