- Home
- National News
- कभी टूटी दीवारों को देखा तो कभी बाहर खड़ी मीडिया को, ऑफिस पहुंची तो 10 मिनट में कंगना का हुआ ऐसा हाल
कभी टूटी दीवारों को देखा तो कभी बाहर खड़ी मीडिया को, ऑफिस पहुंची तो 10 मिनट में कंगना का हुआ ऐसा हाल
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी ने किसी के कहने पर ये गैर कानूनी कदम उठाया है। कंगना के ऑफिस में जितना नुकसान हुआ है उसका टोटल खर्च 2 करोड़ रुपए है।
कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ का मामला हाईकोर्ट में पंहुच गया है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने हाई कोर्ट में बिना लीगल नोटिस के ऑफिस तोड़े जाने पर आपत्ति जताई है। ऑफिस टूटने के एक दिन बाद कंगना पहुंची तो हैरान रह गईं। कभी टूटी दीवारों को देखती तो कभी बाहर खड़ी मीडिया को।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, कंगना रनौत जी के साथ जिस तरह का व्यवहार महाराष्ट्र सरकार ने किया वो निंदनीय है और उनको(कंगना) बहुत सारे मामलों में उलझाने की, साजिश के तहत फंसाने की सरकार की जो योजना है वो उचित नहीं है।
मुंबई में BMC द्वारा कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने पर संजय राउत ने कहा, हमारे लिए अब वो शिवसेना का विषय नहीं है, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का विषय है।
कंगना करीब 10 मिनट तक अपने टूटे हुए ऑफिस को देखती रहीं। फिर वहां से चली गईं।
कंगना इस ऑफिस में एक निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम करती हैं। इसकी विशेष साज-सज्जा और निर्माण पर 48 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
10 मिनट तक टूटे घर का मुआयना करने के बाद कंगना वापस चली गईं।
कंगना से पहले उनकी बहन रंगोली भी टूटे हुए ऑफिस को देखने पहुंची थी।
टूटे ऑफिस को देखकर गेट से बाहर आती कंगना की बहन रंगोली।