- Home
- National News
- मैच से पहले गुलाबी हुआ कोलकाता, मिठाई से लेकर इमरातों तक एक ही रंग में रंगा दिखा पूरा शहर
मैच से पहले गुलाबी हुआ कोलकाता, मिठाई से लेकर इमरातों तक एक ही रंग में रंगा दिखा पूरा शहर
कोलकाता. बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में दूसरा टेस्ट आज से खेला जाना है। यह टेस्ट मैच काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्यों कि यह भारत का पहला डे नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। साथ ही पहली बार भारतीय टीम गुलाबी गेंद से खेलेगी।Well @bcci and @cab ... look forward to 5 days @JayShah pic.twitter.com/EbZigS3JMk— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 21, 2019
14

गुलाबी गेंद से होने वाले इस मैच से पहले पूरा कोलकाता ही गुलाबी रंग से रंग गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इसे देखकर चकित रह गए। गांगुली ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं।
24
उन्होंने मिठाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कोलकाता में मिठाई भी गुलाबी हो गईं।
34
गांगुली ने एक अन्य तस्वीर शेयर की। इसमें गुलाबी रंग में बंगाल की मिठाई फेलु दिख रही है। लाइटों से सची इमारतों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, गुलाबी टेस्ट के लिए शहर गुलाबी हो गया।
44
गांगुली ने कोलकाता का एक वीडियो भी शेयर किया। इस ट्वीट में उन्होंने बीसीसीआई, कोलकाता क्रिकेट एसोसिएशन और जय शाह को टैग किया।
Latest Videos