73 साल की मलयालम एक्ट्रेस ने पास किया 10th का एग्जाम, अब spoken English की बारी
- FB
- TW
- Linkdin
लीना कलामंडलम अश्वथी के तहत कूडियाट्टम भी सीख रही हैं। कूडियाट्टम केरल राज्य का एक ट्रेडिशनल परफॉर्मिंग आर्ट है। सोशल मीडिया पर लीना के टेस्ट के बारे में सुनने के बाद शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने उन्हें बधाई दी।
लीना एंटनी ने सितंबर, 2022 मे एग्जाम दिया था। हालांकि नवंबर, 2022 के अंत में रिजल्ट आया, तो वो केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में फेल हो गई थीं। लिहाजा उन्होंने SAY एग्जाम दिया। अब वे पास हो चुकी हैं। अब वह प्लस वन इक्विवेलेंस टेस्ट दे सकती हैं।
लीना एंटनी अपने पति केएल एंटनी के निधन के बाद (जो एक अभिनेता भी थे) अब किताबों और फिल्मों के जरिये अपने आप को बिजी रखती हैं। उन्हें यह अच्छा लगता है। बता दें कि जब 12 सितंबर, 2022 को अलपुझा जिले के चेरथला कस्बे में सरकारी स्कूल में एग्जाम देने पहुंची, तब मीडिया की सनसनी बन गई थीं।
लीना एंटनी ने 13 साल की उम्र में नाटकों में अभिनय की शुरुआत की थी। वजह, अपने पिता के निधन के बाद उन्हें अपने परिवार की आर्थिक मदद में हाथ बंटाना था। इसी कारण से लीना अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने में असमर्थ रहीं।
उनकी बहू माया कृष्णन के प्रोत्साहन ने 73 साल की उम्र में कक्षा 10 की समकक्षता परीक्षा में बैठने के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। लीना की सबसे अच्छी दोस्त ललिता ने 23 अन्य लोगों के साथ इस परीक्षा में भाग लिया था।