- Home
- National News
- केरल में बारिश ने मचाया कोहराम, मजदूरों के ढहे घर, 7 की मौत 10 को बचाया, 65 के फंसे होने की आंशका
केरल में बारिश ने मचाया कोहराम, मजदूरों के ढहे घर, 7 की मौत 10 को बचाया, 65 के फंसे होने की आंशका
केरल. भारी बारिश के कारण मुंबई, केरल और बिहार जैसे राज्य हर साल की तरह इस बार भी घर से बेघर हो गए हैं। चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को बचाने में लगी हुई है। ऐसे में केरल के डडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन में 7 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 10 लोगों को बचा लिया गया है। इसके साथ ही अभी वहां 65 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह इलाका पर्यटन स्थल मुन्नार से 25 किमी दूर है।

केरल में जिस जगह पर भूस्खलन हुआ वहां पर चाय के बागान में काम करने वाले मजदूरों की कॉलोनी थी। लैंड स्लाइड से पूरा इलाका चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि अधिकांश मजदूर तमिलनाडु के रहने वाले थे।
केरल के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में अफसरों के हवाले से बताया जा रहा है कि गुरुवार को भारी बारिश के कारण इस इलाके को जोड़ने वाला अस्थायी पुल गिर गया। इससे वहां पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही है। अभी वो महज 10 लोगों को ही रेस्क्यू कर पाएं हैं।
उधर, मुख्यमंत्री पी विजयन ने घटना पर दुख जताया है। केरल के राजस्व मंत्री के चंद्रशेखरन ने बताया कि 'वहां 4 लेबर कैंपों में 80 से ज्यादा लोग रहते थे। यह साफ नहीं है कि भूस्खलन के समय वहां कितने लोग मौजूद थे। खराब मौसम की वजह से फंसे लोगों को एयर लिफ्ट तक नहीं कर पा रहे हैं।'
एनडीआरएफ के अफसरों और प्रशासन के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों से पिछले तीन दिनों में 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 5 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
मलप्पुरम जिला: इस इलाके में मंगलवार से बारिश हो रही है। चालियार नदी का जल स्तर बढ़ने से निलाम्बुर इलाके में बाढ़ आ गई है। यहां के लोगों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए कहा है। वहीं, एर्नाकुलम जिले के नजदीक नेरियमंगलम गांव में पेरियार नदी का पानी घुस गया। इस इलाके में बड़ी तादाद में हाथी पाए जाते हैं।
त्रिसूर जिला: पिछले चार दिन से भारी बारिश होने से जिले के कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबर है। यहां गुरुवार शाम को 110 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके साथ ही वायनाड जिले में भारी बारिश की वजह से पिछले 48 घंटों में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हुई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की मौत पेड़ गिरने से हुई।
इडुक्की जिला में 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां की मुथिरापुझा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इससे पर्यटन स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.