- Home
- National News
- शहीद बेटों को श्रद्धांजलि देने शौर्यस्थल पहुंचे परिजन तो डबडबा गई आंखें, किसी तरह रोक पाएं आंसू
शहीद बेटों को श्रद्धांजलि देने शौर्यस्थल पहुंचे परिजन तो डबडबा गई आंखें, किसी तरह रोक पाएं आंसू
Uttarakhand war memorial shauryasthal: उत्तराखंड के शहीद परिवारों ने शुक्रवार को अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। राज्य के युद्ध स्मारक शौर्यस्थल पर पहुंचे शहीद सैनिकों के परिजन ने उनको याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शौर्यस्थल कमेटी ने शहीद सैनिकों के परिजन का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। परिजन अपने शहीद बेटों के नाम देखकर भावुक हो गए। यहां उत्तराखंड के डेढ़ हजार से अधिक शहीद वीरों के नाम दर्ज हैं। स्मारक में एक तिरंगा भी फहराया गया है।

इन शहीदों के परिजन पहुंचे थे श्रद्धांजलि देने
देहरादून स्थित युद्ध स्मारक शौर्यस्थल पर श्रद्धांजलि देने के लिए मेजर विभूति ढौंडियाल की मां सरोज ढौंडियाल, मेजर चित्रेश बिष्ट के माता-पिता, राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के परिजन पहुंचे थे। इन लोगों ने शहीदस्थल पर उकेरे गए शहीदों के नामों के पास जाकर उनको नमन किया।
शहीदों के परिजन का स्वागत स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद तरुण विजय व देहरादून कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने किया। शहीद सैनिकों के परिजन शौर्य स्थल पर पहुंचकर बेहद भावुक नजर आए।
शौर्यस्थल निर्माण के लिए धन्यवाद अभियान...
उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्यस्थल बनाने में मदद करने वालों को धन्यवाद देने के लिए मंगलवार को अभियान शुरू किया गया। पूर्व सांसद तरुण विजय की अगुवाई में शुरू किए गए 'शहीदों की खुशबू' अभियान का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया था। अभियान के तहत राज्य में युवाओं के बीच महान सैनिकों की स्मृति को जीवित रखने के लिए सैन्य स्मृतियां गिफ्ट की जाएगी। अभियान के शुभारंभ पर स्मारक समिति के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय ने मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री कई यादगार मोमेंटम भेंट किए। पढ़िए पूरी खबर...
शौर्यस्थल को उत्तराखंड के शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया
उत्तराखंड के वीर शहीदों की याद में राज्य के चीड़बाग में युद्ध स्मारक शौर्य स्थल का निर्माण 2017 में कराया गया था। 16 दिसंबर 2017 को इस शौर्यस्थल का शुभारंभ किया गया था। इस शहीद स्थली की देखरेख पूर्व सांसद तरुण विजय की अध्यक्षता में गठित समिति करती है। शौर्य स्थल का उद्घाटन तत्कालीन रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने किया था जबकि इस स्मारक के निर्माण के दौरान भूमिपूजन मेजर जनरल बलराज मेहता व तरुण विजय ने किया था।
चीड़बाग में करीब एक एकड़ भूमि में बने इस स्मारक के निर्माण में दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया है। यहां उत्तराखंड के डेढ़ हजार से अधिक शहीद वीरों के नाम दर्ज हैं। स्मारक में एक तिरंगा भी फहराया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.