- Home
- National News
- बहू टीचर तो बेटा-बेटी एयरलाइंस में, मिलिए 7 भाई-बहनों में सबसे छोटे रामनाथ कोविंद के परिवार से
बहू टीचर तो बेटा-बेटी एयरलाइंस में, मिलिए 7 भाई-बहनों में सबसे छोटे रामनाथ कोविंद के परिवार से
नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई के दिन देश को उसका नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। रामनाथ कोविंद जुलाई, 2017 में राष्ट्रपति बने थे। कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर देहात जिले के परौंख गांव में हुआ था। वे अपने सात भाई-बहनों के परिवार में सबसे छोटे हैं। उनके पिता किसान होने के साथ एक छोटी दुकान चलाते थे और गांव के वैद्य भी थे। रामनाथ कोविंद के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है।

रामनाथ कोविंद की पत्नी का नाम सावित्री है। उनकी शादी 30 मई, 1974 को हुई। कोविंद के एक बेटा प्रशांत कुमार, बेटी स्वाति हैं। उनके बेटा-बेटी दोनों ही एयर इंडिया में हैं। स्वाति एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं।
कोविंद के बेटे प्रशांत की शादी गौरी से हुई है। गौरी पेशे से टीचर हैं। प्रशांत और गौरी की के 2 बच्चे हैं, जिनके नाम गागू और अनन्या हैं। कोविंद के बेटे की शादी में खुद नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।
बता दें कि 2017 में राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित होने के बाद खुद पीएम मोदी ने कोविंद के बेटे प्रशांत की शादी की फोटो शेयर की थी। प्रशांत और गौरी की लव मैरिज है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता का नाम मैकूलाल कोविंद है। वहीं पांच भाई मोहनलाल कोविंद, शिवबालक राम कोविंद, रामस्वरूप भारती कोविंद, प्यारेलाल कोविंद और खुद रामनाथ कोविंद हैं। उनकी दो बहनें गुमता देवी और पार्वती देवी थीं, जिनका स्वर्गवास हो चुका है।
कोविंद के सबसे बड़े भाई मोहनलाल कोविंद अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम कलावती है। कोविंद के बड़े भाई की 3 बेटियां और 5 बेटे हैं। इनके नाम रामकिशोरी, विजय लक्ष्मी, मिथिलेश, शिवकुमार, रमेश कुमार, रवि कुमार, दिवंगत दिनेश और दिवंगत सुरेश हैं।
कोविंद के दूसरे भाई का नाम शिवबालक राम है। वो भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम विद्यावती है, जिनकी 6 बेटियां हैं। इनके नाम मंजूलता, हेमलता, अनीता, अंजलि, कमलेशऔर कंचनलता हैं।
कोविंद के तीसरे भाई का नाम रामस्वरूप भारती है। उनकी शादी जयदेवी से हुई है। वो अब मध्य प्रदेश के गुना में रहते हैं। उनकी तीन बेटियां मधु, मंजू और कमलेश हैं।
रामनाथ कोविंद के चौथे भाई का नाम प्यारेलाल कोविंद है। उनकी पत्नी का नाम गंगादेवी कोविंद है। वो कानपुर के पास झींझक में रहते हैं। उनके 3 बेटे और 4 बेटियां हैं। इनके नाम अविनाश, कविता, शशि, दयालता, दीपक, पंकज और रंजना हैं।
रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयर इंडिया में एयरहोस्टेस हैं। तस्वीर में अपनी मां सावित्री के साथ नजर आ रही हैं स्वाति। स्वाति ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसे लंबे रूट पर उड़ने वाले एयर इंडिया के बोइंग 777 और 787 एयरक्राफ्ट में ड्यूटी करती हैं।
ये भी देखें :
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.