- Home
- National News
- क्या करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स ले रहे थे सितारे, फॉरेंसिक जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामने
क्या करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स ले रहे थे सितारे, फॉरेंसिक जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामने
मुंबई . बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब ड्रग मामले की ओर मुड़ गई है। एनसीबी भी इस मामले में काफी सक्रिय नजर आ रही है। तमाम नामी एक्टर्स और एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है। इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं। अब मामले में करण जौहर की पार्टी का भी जिक्र सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में बॉलीवुड के स्टार्स ने ड्रग्स ली थी। एनसीबी इस मामले में जांच में जुट गई है।
| Published : Sep 28 2020, 01:51 AM IST / Updated: Sep 28 2020, 05:11 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में यह पता चल गया है कि यह वीडियो पार्टी का है। यह असली वीडियो है और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वीडियो असली है। इसमें किसी भी तरह की एडिटिंग नहीं है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले को लेकर एनसीबी की एक मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में तय होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
पिछले 1 साल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें तमाम नामचीन सितारे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो करण जौहर के घर की पार्टी का है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में ड्रग्स का सेवन भी किया जा रहा था।
लेकिन इस मामले में करण जौहर पहले ही बयान जारी कर कह चुके हैं कि वे ना तो ड्रग्स लेते हैं और ना ही इसे प्रमोट करते हैं। उनका कहना है कि ये खबर गलत है कि उनके घर पर पिछले साल जुलाई को जो पार्टी हुई थी, उसमें ड्रग्स का सेवन किया गया। वे पहले भी इस वीडियो को लेकर सफाई दे चुके हैं।
हाल ही में एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज और अनुभव पर शिकंजा कसा है। वहीं, करण का कहना है कि वे उन्हें नहीं जानते। करण ने कहा, दोनों ही धर्मा प्रोडक्शंस के अधिकारी नहीं हैं। क्षितिज नवंबर 2019 में कॉन्ट्रैक्ट पर थे। अनुभव ने महज दो महीने काम किया।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि ड्रग एंगल में करण जौहर को समन भेजा जा सकता है। इसके अलावा पार्टी में मौजूद एक्टर और एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है।