बुखार-खांसी के बाद अब कोरोना का ये खतरनाक लक्षण आया सामने, WHO ने दी चेतावनी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की चपेट में आ कर अब तक 3.4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के नए नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। शुरुआत में खांसी, बुखार ही इसके प्रमुख लक्षण बताए गए थे। लेकिन अब कुछ ऐसे भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें बोलने तक में काफी दिक्कत आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक्सपर्ट ने चेतावनी भी जारी की है। WHO ने नए लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, इसमें पॉजिटिव लोगों को बोलने में काफी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा, अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
WHO ने जारी बयान में कहा, कोरोना के मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। हालांकि, एक्सपर्ट द्वारा दी गईं गाइडलाइनों का पालन करने पर यह बिना किसी इलाज के ठीक हो सकता है। केवल गंभीर मामलों में ही डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये जरूरी नहीं है कि कोरोना के सभी मरीजों को बोलने में दिक्कत आ रही है। बाकी लक्षणों की तरह ये लक्षण भी छिप सकते हैं।
यह पहला मौका नहीं है, जब बुखार या खांसी के अलावा कोई अन्य लक्षण सामने आए हों। इससे पहले कुछ ऐसे भी संक्रमित मिले थे, जिन्हें स्वाद नहीं मिल रहा था।
इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने हाल ही में ये भी बताया था कोरोना संक्रमित लोगों में मेंटर स्ट्रेस का भी खतरा बढ़ रहा है। इसे साइकोसिस की समस्या बताया गया।
यही कारण है कि कोरोना के कई मरीज बोलने, सुनन और स्वाद को पहचानने की शक्ति खो बैठते हैं।
कोरोना वायरस के कई ऐसे मरीज भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसी वजह से कोरोना तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीन नहीं खोजी जाती, तब तक जागरुकता ही इसे बचा सकती है।