- Home
- National News
- बहादुरी को सलाम, ASI हरजीत ने खुद उठाया कटा हाथ और स्कूटी पर सवार होकर कहा-हॉस्पिटल ले चलो
बहादुरी को सलाम, ASI हरजीत ने खुद उठाया कटा हाथ और स्कूटी पर सवार होकर कहा-हॉस्पिटल ले चलो
| Published : Apr 12 2020, 05:11 PM IST
बहादुरी को सलाम, ASI हरजीत ने खुद उठाया कटा हाथ और स्कूटी पर सवार होकर कहा-हॉस्पिटल ले चलो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बताया जा रहा है कि हरजीत सुबह पटियाला शहर में लॉकडाउन के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। शहर शांत था, लेकिन इसी बीच एक वाहन में सवार कुछ लोग बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए। हरजीत की टीम ने वाहन सवार से पास मांगा। जिसके बाद शुरू हुए विवाद में ही निहंग सिखों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया। इस दौरान कुछ लोगों ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया।
28
चंडीगढ़ के अस्पताल में सर्जरीः घटना में लहूलुहान हुए हरजीत सिंह ने कुछ लोगों की सहायता से स्कूटर से ही अस्पताल के लिए निकल पड़े। हालांकि बाद में हरजीत को एक ऐम्बुलेंस से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया। स्कूटर पर सवार होने से पहले एएसआई ने खुद ही अपना कटा हाथ उठाया और अस्पताल के लिए रवाना हुए।
38
अस्पताल पहुंचे हरजीत ने जब चिकित्सकों को अपने कटे हाथ और कुछ घंटे पहले की स्थितियां बताई तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में चिकित्सकों ने तत्काल हरजीत की सर्जरी का काम शुरू कराया और फिर परिजनों को भी उनकी सेहत की जानकारी दी गई।
48
गुरुद्वारे में छुपेः अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस टीम पर तलवारों से हमला करने वाले लोग नजदीक के ही एक स्थानीय गुरुद्वारे में जा छुपे थे। ऐसे में पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो को भेजा गया।
58
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों को पकड़ने के लिए गुरुद्वारे में प्रवेश करते समय पुलिस ने सिख मर्यादाओं का पूरी तरह पालन किया। ताजा जानकारी के मुताबिक तीन हमलावरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
68
यह पूरा ऑपरेशन आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख की देखरेख में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर घायल एएसआई हरजीत सिंह की प्लास्टिक सर्जरी शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया गया है।
78
ऐसे हुआ हमलाः पुलिस ने बताया कि चार-पांच ‘निहंग’ वेषधारियों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक गाड़ी में यात्रा कर रहा था। इस दौरान मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा।
88
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, 'उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।' जिसके बाद निहंग सिखों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।