- Home
- National News
- खुशखबरी ! जल्द मिलेगी दोषियों को मौत, इनके परिवार में किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता को दिखाई नहीं देता
खुशखबरी ! जल्द मिलेगी दोषियों को मौत, इनके परिवार में किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता को दिखाई नहीं देता
| Published : Jan 07 2020, 05:13 PM IST / Updated: Feb 05 2020, 03:23 PM IST
खुशखबरी ! जल्द मिलेगी दोषियों को मौत, इनके परिवार में किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता को दिखाई नहीं देता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
मुकेश सिंह - निर्भया से गैंगरेप का दोषी मुकेश बस क्लीनर का काम करता था। जिस रात गैंगरेप की यह घटना हुई थी उस वक्त मुकेश सिंह बस में ही सवार था। गैंगरेप के बाद मुकेश ने निर्भया और उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा था।
24
अक्षय ठाकुर- यह बिहार का रहने वाला है। इसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली चला आया। शादी के बाद ही 2011 में दिल्ली आया था। यहां वह राम सिंह से मिला। घर पर इस पत्नी और एक बच्चा है।
34
विनय शर्मा- निर्भया का दोषी विनय जिम ट्रेनर का काम करता था। वारदात वाली रात विनय बस चला रहा था। इसने पिछले साल जेल के अंदर आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन बच गया।
44
पवन गुप्ता- पवन दिल्ली में फल बेंचने का काम करता था। वारदात वाली रात वह बस में मौजूद था। पवन जेल में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।