- Home
- National News
- रेल सेवा शुरू: जानें कौन लोग कर सकेंगे यात्रा, कितना होगा किराया; जानिए A to Z सब कुछ
रेल सेवा शुरू: जानें कौन लोग कर सकेंगे यात्रा, कितना होगा किराया; जानिए A to Z सब कुछ
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल 1: कितनी ट्रेनें चलेंगी?
रेलवे के मुताबिक 15 ट्रेनें चलेंगी। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी।
सवाल 2: कब और कहां से कहां तक ट्रेनें चलेंगी?
सभी ट्रेनें दिल्ली से 12 मई से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। इन जगहों से ये ट्रेन लौटकर दिल्ली भी आएंगी।
सवाल 3- कौन कौन से शहर जाएंगी ट्रेनें?
दिल्ली से 15 जगहों तक जानें में ये ट्रेनें धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, लुधियाना, अनंतपुर, गुंतकल जंक्शन, सिंकदराबाद जं., नागपुर, भोपाल जं. झांसी बेंगलुरू, एरणाकुलम जं., कोझिकोड बेंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा और कोटा, विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर समेत कुछ और शहरों में रूकेगी। कौन सी ट्रेन कौन कौन से शहर से गुजरेगी, पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें (https://hindi.asianetnews.com/national-news/train-schedule-indian-railway-delhi-stoppage-coronavirus-lockdown-kps-qa5x3g)।
सवाल 4- टिकट कैसे बुक होगा?
रेलवे के मुताबिक, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक होंगे। सभी टिकटों की बुकिंग आज शाम 6 बजे से शुरू हो गई है। स्टेशन से कोई भी टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
सवाल 5- क्या बुक टिकट कैंसिल हो पाएंगे?
हां, ट्रेन के संचालन से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करना होगा। टिकट का आधा पैसा वापस मिल जाएगा।
सवाल- कौन लोग यात्रा कर सकेंगे?
एक शख्स कितने टिकट बुक कर सकता है, या एक साथ परिवार के कितने लोग यात्रा करेंगे, ऐसी कोई रोक टोक नहीं है। यात्रा करने से पहले सिर्फ आपके पास कंफर्म टिकट होना चाहिए। इसके अलावा आपको कोरोना का कोई लक्षण नहीं होना चाहिए।
सवाल- कितना किराया होगा, कौन से कोच होंगे?
सभी ट्रेनें एसी कोच के साथ चलेंगी। हालांकि, इनमें फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी कोच होंगे। इनमें राजधानी के मुताबिक ही पैसा लिया जाएगा। जैसे दिल्ली से भोपाल तक किराया थर्ड एसी- 1240, सेकंड एसी- 1730 और फर्स्ट एसी 2910 रुपए है।
यात्रा के वक्त किन बातों का ध्यान रखना होगा?
रेलवे के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेन के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। केवल कंफर्म टिकट वाले लोग ही स्टेशन परिसर में जा सकेंगे। सभी यात्रियों को मास्क पहनना होगा। यात्रियों को प्लेटफॉर्म और ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा ट्रेन में सफर करते वक्त यात्रियों को कंबल खुद ले जाना होगा।
खाने को लेकर क्या गाइडलाइन जारी की गई हैं?
इसके अलावा रेलवे ने साफ कर दिया है कि ट्रेनों में ई कैटरिंग और प्री फूड ऑर्डर का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। रेलवे द्वारा कुछ पैकेट बंद खाना या पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसलिए रेलवे ने यात्रियों से खुद खाना पानी लाने की सलाह की है। इसके अलावा लोगों को फोन में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का क्या होगा?
राज्यों की मांग पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी। अब ट्रेनों में 1200 की जगह 1700 यात्री बैठ सकेंगे। इसके अलावा ट्रेनें राज्य में तीन स्टॉपेज पर रुक सकेगी।
क्या आगे और भी रूटों पर ट्रेनें शुरू होंगी?
रेलवे ने साफ कर दिया है कि कुछ नए रूटों पर भी ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसका जल्द ही ऐलान किया जाएगा।
सामान ले जाने को लेकर क्या नियम हैं?
सामान को लेकर रेलवे ने अपनी गाइडलाइन में किसी तरह के कोई नियम का जिक्र नहीं किया है।
स्टेशन पर पहुंचकर घर कैसे जा सकेंगे?
रेलवे ने साफ कर दिया है कि गंतव्य स्थान पर पहुंचकर यात्रियों को राज्य सरकार के नियमों का पालन करना होगा। यानी स्क्रीनिंग से लेकर वे घर कैसे जाएंगे, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।