- Home
- National News
- हर सीट पर प्लास्टिक शील्ड, गैलरी में सांसदों को बैठने की अनुमति....देखें, कोरोना में कितना बदला संसद सत्र
हर सीट पर प्लास्टिक शील्ड, गैलरी में सांसदों को बैठने की अनुमति....देखें, कोरोना में कितना बदला संसद सत्र
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी 8.45 पर संसद भवन पहुंचे। यहां वे मास्क और गमछा पहने नजर आए। पीएम मोदी के स्वागत के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनका स्वागत किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने में जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन बन जाए। उम्मीद है कि हमारे वैज्ञानिक इसमें सफल होंगे।
कोरोना को देखते हुए सदन में कई बदलाव किए गए हैं। सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए किए गए सोशल डिस्टेंसिंग, सीटिंग अरेंजमेंट समेत किए गए इंतजामों को लेकर सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तारीफ भी की।
सदन में इस बार सांसदों को मोबाइल ऐप के जरिए हाजिरी लगानी है। भाजपा सांसद मेनिका गांधी ने भी ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज की। वहीं, कोरोना के चलते सांसद फेस शील्ड में भी नजर आए।
कोरोना के चलते सदन में विशेष सीटिंग प्लान बनाया है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
इस सत्र की खास बात यह रही पहली बार लोकसभा के सदस्यों ने राज्यसभा में बैठकर कार्यवाही में हिस्सा लिया। तो वहीं निचले सदन के कुछ ऐसे सांसद थे, जो कार्रवाई के दौरान उच्च सदन में बैठे नजर आए। वहीं, सांसदों को विजिटर गैलरी में भी बैठाने की व्यवस्था की गई।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला भी मास्क पहने नजर आए। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से फारूख पहली बार किसी सत्र में हिस्सा ले ने पहुंचे।
इस बार सांसदों को बैठकर बोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा हर सीट पर प्लास्टिक शील्ड भी लगाई गई है। ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
विजिटर गैलरी में भी सांसदों के बैठके की व्यवस्था की गई।
केंद्र की 65 साल की उम्र से अधिक सांसदों के सत्र में शामिल ना होने संबंधी एडवाइजरी के बावजूद, ज्यादातर सदन पहुंचे। लोकसभा में पहले दिन की कार्रवाई में 359 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह संख्या आम दिनों की तुलना में अधिक है।
पीएम मोदी इस बार दो सीटों वाली बेंच पर अकेले बैठे नजर आए। वहीं, राजनाथ सिंह जो पीएम मोदी के साथ सीट शेयर करते हैं, वे इस बार अगली सीट पर बैठे नजर आए। वहीं, स्मृति ईरानी की सीट भी पीछे कर दी गई। वहीं, विपक्ष के खेमे में पहली सीट पर डीएमके के टीआर बालू और अधीर रंजन चौधरी बैठे नजर आए।
कोरोना काल में संसद का यह पहला सत्र है। इसलिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले पूरा संसद परिसर धोया गया। जबकि सदन अंदर से सैनिटाइज किया गया। कुछ देर के अंतराल में सदन सैनिटाइज किया जाएगा।
संसद सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों सदनों में तैयारियों का जायजा लिया।