साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कहीं आंशिक तो केरल में रिंग ऑफ फायर दिखा
| Published : Dec 26 2019, 08:30 AM IST / Updated: Dec 26 2019, 10:13 AM IST
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कहीं आंशिक तो केरल में रिंग ऑफ फायर दिखा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
यह सूर्य ग्रहण भारत, श्रीलंका, सऊदी अरब, सुमात्रा, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और बोर्नियो में दिखाई देगा। ऊटी, कोयंबटूर, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, अल होफुफ और सिंगापुर के कुछ प्रसिद्ध शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। (यह फोटो ओडिशा के भुवनेश्वर की है। )
25
वहीं मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, मैसूर, कन्याकुमारी, रियाद, दोहा, अबू धाबी, मस्कट, कुवैत सिटी, कराची, कुआलालंपुर, जकार्ता और भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। (यह तस्वीर केरल के कोच्चि से ली गई हैं।)
35
अहमदाबाद में इस तरह रहा सूर्य ग्रहण का नजारा।
45
तमिलनाडु के चेन्नई से सूर्य ग्रहण का नजारा।
55
दुबई में कुछ इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण।