- Home
- National News
- कोरोना को लेकर काफी सक्रिय हैं पीएम मोदी; खुद कर रहे मॉनिटरिंग...अब तक उठाए ये 5 बड़े कदम
कोरोना को लेकर काफी सक्रिय हैं पीएम मोदी; खुद कर रहे मॉनिटरिंग...अब तक उठाए ये 5 बड़े कदम
नई दिल्ली. दुनिया के 126 देश कोरोना की जद में हैं। चीन के वुहान से निकले इस खतरनाक वायरस से अब तक 5500 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी इसका असर बढ़ता जा रहा है। हालांकि, भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए करीब 2 महीने पहले से ही तैयारी कर रखी है। इसे लेकर राज्यों को भी एडवाइजरी जारी की गई थी। भारत में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 90 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान काफी सक्रिय हैं। उन्होंने पूरी स्थिति पर खुद नजर बनाए रखी है। इस दौरान पीएम मोदी ने ये बड़े कदम भी उठाए हैं...
16

खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं पीएम मोदी: भारत में कोरोना के अब तक 90 से ज्यादा केस सामने आए हैं। दो लोगों की जान भी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं। वे संबंधित मंत्रालय और विभागों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं। यह जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी थी। उन्होंने बताया था कि राज्यों को कोरोना को लेकर 17 जनवरी को ही एडवाइजरी जारी कर दी थी।
26
सार्क देशों से की खास अपील : पीएम मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से कोरोना के खिलाफ साथ आने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, मैं कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाने के लिए सार्क देशों को साथ आने का प्रस्ताव देता हूं। हम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए बातचीत करेंगे। हम एकजुट होकर दुनिया के सामने मिसाल पेश करेंगे।" सार्क में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका सदस्य देश हैं। भूटान, श्रीलंका ने पीएम मोदी की पहल का स्वागत किया।
36
होली कार्यक्रमों में नहीं हुए शामिल : कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी काफी सक्रिय हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने होली पर किसी भी कार्यक्रम में शामिल ना होने का फैसला किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था, दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने भीड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दी है, जिससे कोरोना से बचा जा सके। इस साल मैं भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा। पीएम मोदी के इस फैसले के बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने भी अपने होली के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था।
46
ट्वीट कर जनता को बंधाई ताकत: भारत में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 3 मार्च को तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का रिव्यू किया। कई मंत्रालय और राज्य सरकारें इस मामले में साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारत में आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हमें इससे लड़ने के लिए साथ काम करना होगा। हमें सावधानी बरतने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर सुझाव भी दिए।
56
लोगों से नमस्ते कहने की अपील की: पीएम मोदी ने 7 मार्च को जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत के वक्त देश की जनता से नमस्ते कहने की आदत डालने की अपील की। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के डर से पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है।
66
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैनुएल मैक्रों, इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स भी नमस्ते करते नजर आए। इसकी शुरुआत इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos