- Home
- National News
- काशी के दश्तकारी वाले शतरंज सेट से लेकर बुद्ध की प्रतिमा तक...जानें दोस्तों को क्या खास गिफ्ट देंगे मोदी
काशी के दश्तकारी वाले शतरंज सेट से लेकर बुद्ध की प्रतिमा तक...जानें दोस्तों को क्या खास गिफ्ट देंगे मोदी
वाशिंगटन। 3 दिवसीय यूएस यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। यहां रह रहे भारतीयों के अलावा यूएस के टॉप लीडर्स और क्वाड लीडर्स भी पीएम की मेहमाननवाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को मोदी की यूएस यात्रा का दूसरा दिन है। चाहने वाले जहां उनका स्वागत खास ढंग से कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोदी भी इंडिया से अपने चाहने वालों के लिए खास तोहफा लेकर गए हुए हैं। आइए जानते हैं यूएस विजिट पर पीएम ने अपने मिलने वालों को कैसा-कैसा अनोखा और खास उपहार दिया है...
- FB
- TW
- Linkdin
यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी की मुलाकात यूएस उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई। कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं। उनके दादा पीवी गोपालन भारत के ही रहने वाले थे। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को बेहद खास तोहफे दिए। मोदी ने बेहद संजीदगी से उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को उनके दादा पीवी गोपालन से जुड़ी पुरानी सूचनाओं का फ्रेमवर्क गिफ्ट किया। यह फ्रेम भारत की हस्तशिल्प का शानदार नमूना है। पी.वी. गोपालन एक वरिष्ठ और सम्मानित सरकारी अधिकारी थे जिन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया।
पीएम मोदी ने वी पी हैरिस को एक गुलाबी मीनाकारी शतरंज भी भेंट किया। गुलाबी मीनाकारी का रोमांचक शिल्प काशी के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जो दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यह प्रधानमंत्री मोदी का निर्वाचन क्षेत्र भी है। इस विशेष शतरंज सेट पर प्रत्येक टुकड़ा उल्लेखनीय रूप से दस्तकारी है। चमकीले रंग काशी की जीवंतता को दर्शाते हैं।
मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन को चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज उपहार में दिया। यह जहाज भी विशिष्ट रूप से दस्तकारी और चमकीला है, जो शाश्वत काशी की गतिशीलता को दर्शाता है।
विलार्ड होटल में दोनों प्रधानमंत्रियों की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में दोनों देशों के संबंधों और आगे लेकर जाने, आर्थिक मसलों पर सहयोग के साथ क्षेत्रीय व वैश्विक विकास के लिए साथ साथ काम करने पर जोर दिया गया। पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात के पहले दुनिया की टॉप पांच कंपनियों से एक एक कर मुलाकात की थी और भारत में निवेश के लिए यहां की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की थी।
मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन(Scott Morrison) से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक और आपसी रिश्ते और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। बता दें कि दोनों देश रीजनल सिक्योरिटी के लिए बने महत्वपूर्ण ग्रुप क्वाड के सदस्य हैं। स्कॉट से मुलाकात के बाद मोदी ने एक tweet किया। इसमें लिखा-अपने अच्च्छे दोस्त से बात करना हमेशा अद्भुत रहा है। हमने वाणिज्य, व्यापार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर व्यापक विचार-विमर्श किया। बता दें कि दोनों नेता इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले भी कई बार मिल चुके हैं। इससे पहले मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएस (AUKUS) गठबंधन के साथ आगे बढ़ने की योजना के बारे में जानकारी देने के लिए मोदी को फोन किया था। यह बातचीत 15 सितंबर को टेलीफोन पर पर हुई थी।
जगन के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा को चंदन की बुद्ध प्रतिमा भेंट की गई। भारत और जापान को एक साथ लाने में बौद्ध धर्म बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। भगवान बुद्ध के विचार और आदर्श जापान में दूर-दूर तक गूंजते हैं। जापान की अपनी पिछली यात्राओं के दौरान, पीएम मोदी बौद्ध मंदिरों का भी दौरा कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा(Yoshihide Suga) से मुलाकात के बाद उनके साथ एक फोटो tweet किया। मोदी ने लिखा-जापान भारत के सबसे मूल्यवान पार्टनर(most valued partners) में से एक है। प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ एक बढ़िया मुलाकात रही। यह विभिन्न विषयों पर हमारे देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देंगे। यह एक मजबूत भारत-जापान मित्रता के लिए एक शुभ संकेत हैं।
यह भी पढ़ें:
#ModiInAmerica: इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान
PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय