- Home
- National News
- बेंगलुरु के केम्पेगोड़ा एयरपोर्ट T-2 की 11 Inside Picture, 11 नवंबर को मोदी करेंगे उद्घाटन
बेंगलुरु के केम्पेगोड़ा एयरपोर्ट T-2 की 11 Inside Picture, 11 नवंबर को मोदी करेंगे उद्घाटन
- FB
- TW
- Linkdin
केम्पेगौड़ा विमानक्षेत्र में रनवे की लंबाई 10800 फीट है। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करीब 4000 एकड़ (1,600 हेक्टेयर) में फैला।
टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के रूप में साकार करते हुए डिजाइन किया गया है। बता दें कि बेंगलुरु को आईटी कैपिटल के अलावा गार्डन सिटी के रूप में भी जाना जाता रहा है।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 में यात्री किसी खूबूसरत बगीचे जैसा फील करेंगे। यानी प्लेन का इंतजार करते हुए भी यात्रियों को बैचेनी नहीं होगी, बल्कि आनंद आएगा।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 में यात्री 10,000+वर्गमीटर की ग्रीन वॉल्स, हैंगिंग गार्डन्स और आउटडोर गार्डन्स से होते हुए गुजरेंगे। यानी उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि हवाई जहाज तक पहुंचने में कितनी दूरी तय की।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 पर इन गार्डन्स को स्वदेशी तकनीक( indigenous technology) का उपयोग करके यानी भारत में ही बनाया गया है।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने पहले से ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा( renewable energy) के 100% उपयोग के साथ एक बेंचमार्क स्थापित किया है।
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट देवानहल्ली गांव के निकट शहर के उत्तर में 40 किलोमीटर (25 मील) के उत्तर में स्थित है।
यह मई 2008 में ओपन हुआ था। इसका नाम बेंगलुरू के संस्थापक केम्पेगौड़ा के नाम पर रखा गया है। यह एयरपोर्ट कर्नाटक का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा(full solar power) वाला हवाई अड्डा है।
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट देश में यात्रियों के लिहाज से दिल्ली, मुंबई के बाद तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यह एशिया में 35वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा मना जाता है।
केम्पेगौड़ा का संबंध बेंगलुरु यानी गौरवशाली विजयनगर साम्राज्य से है। विजयनगर साम्राज्य के शासकों ने 14वीं से 17वीं शताब्दी तक शासन किया था।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 का एक भव्य दृश्य। यह एयरपोर्ट दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा है।