- Home
- National News
- टैंक पर बैठकर आंकी ताकत, तो कभी दुश्मन को दिया कड़ा संदेश....तस्वीरों में देखें PM मोदी का अंदाज
टैंक पर बैठकर आंकी ताकत, तो कभी दुश्मन को दिया कड़ा संदेश....तस्वीरों में देखें PM मोदी का अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी हर साल की तरह इस बार भी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। यहां जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पीएम मोदी ने टैंक पर बैठकर जायजा भी लिया। लोंगेवाला पोस्ट काफी अहम मानी जाती है, यहां 1971 में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी था।
पीएम मोदी ने कहा, देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है।
लोंगेवाला में पीएम मोदी ने जवानों का उत्साहवर्धन किया। पीएम मोदी ने कहा, हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है।
लोंगेवाला से पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की रणनीति साफ है, स्पष्ट है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश होती है तो, जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है।
पीएम मोदी ने जवानों के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने जवानों के साथ वक्त भी बिताया।
पीएम ने अपने हाथों से जवानों को दिवाली की मिठाई दी।
पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाने जाते हैं।