- Home
- National News
- सूरत: PM के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को टकटकी लगाए रहे लोग, देखते ही लगे मोदी..मोदी के नारे
सूरत: PM के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को टकटकी लगाए रहे लोग, देखते ही लगे मोदी..मोदी के नारे
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री के सूरत पहुंचने पर भारी भीड़ ने उनका अभिनंदन किया। उन्होंने सूरत में 3,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम ने सूरत में जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में डबल इंजन सरकार बनने के बाद घरों के निर्माण में तेजी आई है। सूरत में गरीब और मध्यम वर्ग को अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अब तक करीब 4 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। इनमें से 32 लाख गुजरात से और 1.25 लाख सूरत से हैं।
जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के चल रहे समारोहों के दौरान गुजरात में बुनियादी ढांचे, खेल और आध्यात्मिक स्थलों की आधारशिला रखना मेरा सौभाग्य है। सूरत जनभागीदारी और एकता का महान उदाहरण है। सूरत मिनी इंडिया है। यहां पूरे भारत के लोग रहते हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब हम 3पी मॉडल, यानी सार्वजनिक(Public), निजी (Private) और साझेदारी (Partnership) पर चर्चा करते थे तो मैं सूरत का 4 पी उदाहरण देता था। यानी लोग (People), सार्वजनिक (Public), निजी (Private) और साझेदारी (Partnership)। यह मॉडल सूरत को विशेष बनाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि सूरत को हवाई अड्डे से जोड़ने वाली सड़क शहर की संस्कृति, समृद्धि और आधुनिकता को दर्शाती है। यहां एयरपोर्ट बने इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा आज यहां से कितने अधिक विमानों का संचालन होता है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) शहर परियोजना सूरत को दुनिया भर में सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक हीरा व्यापार केंद्र के रूप में उभरने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें- मोदी 2 दिन गुजारेंगे गुजरात में, ये 3-P क्या है, जिसका जिक्र करते PM ने कहा-ये मॉडल सूरत को स्पेशल बनाता है
पीएम मोदी ने कहा कि सूरत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जाना जाएगा। शहर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है। यहां 500 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। हम विकास की इस गति को जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए इस युवक ने अपने सीने पर पीएम का टैटू बनवाया है। युवक खुद को नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन बताता है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में पीएम मोदी का भव्य रोड शो...जनता ने लुटाया प्यार, लगे मोदी मोदी के नारे