- Home
- National News
- हैदराबाद ऑनर किलिंग: भाई की धमकियों से डर गई थी जब सुल्ताना, तब नागराजू ने कहा था-'साथ जीएंगे या मरेंगे'
हैदराबाद ऑनर किलिंग: भाई की धमकियों से डर गई थी जब सुल्ताना, तब नागराजू ने कहा था-'साथ जीएंगे या मरेंगे'
- FB
- TW
- Linkdin
यह है पूरा मामला
बुधवार की रात बी नागराजू अपनी पत्नी पल्लवी उर्फ सैयदा अश्रीन फातिमा उर्फ सुल्ताना के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया था। घटना के दौरान नागराजू को फावड़ियों से काटकर मार डाला गया। इसी साल जनवरी में बी नागराजू ने ओल्ड सिटी के आर्य समाज में सुल्ताना से शादी की थी। सुल्ताना का परिवार नागराजू से उसकी शादी से नाखुश था। वे लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे।
कोई नहीं आया बचाने
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दिया कि बुधवार को दंपति पर हमला किया गया। नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई। सुल्ताना ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। सुल्तान ने कहा-''सिग्नल पर पांच लोगां ने नागराजू की पिटाई कर दी। मैंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया। मैंने उसे ढक कर बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे दूर धकेल दिया।" इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच जल्द पूरी कर ली जाएगी।
11 साल से एक-दूसरे को जानते थे
एससी-माला समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नागराजू और मुस्लिम समुदाय की सुल्ताना 5 साल से एक-दूसरे को प्यार करते थे। वे स्कूल और कॉलेज में साथ पढ़े थे। सुल्ताना एक आरोपी सैयद मोबिन अहमद की बहन है। पुलिस उपायुक्त (एलबी नगर जोन) सुनप्रीत सिंह(Sunpreet Singh) ने मीडिया से कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट(fast-track court) में की जाएगी।
पुलिस की लापरवाही सामने आई
मोबिन अहमद ने पहले भी अपनी बहन को धमकाया था। इसके बाद सुल्ताना ने नागराजू से शादी की और अपना घर छोड़ दिया। हालांकि तब से मोबिन अहमद नागराजू के खिलाफ शिकायत कर रहा था। वो पहले से हत्या मंसूबा बना चुका था।
इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सैयद मोबिन अहमद (30) और मोहम्मद मसूद अब्दुल हमीद (29) ने बुधवार को नागराजू की बीच सड़क हत्या कर दी थी। मोबिन सुल्ताना का भाई है।