- Home
- National News
- ये हैं पहली महिला फाइटर फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ, रिपब्लिक डे परेड में करेंगी भागीदारी
ये हैं पहली महिला फाइटर फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ, रिपब्लिक डे परेड में करेंगी भागीदारी
नेशनल डेस्क। अब इंडियन आर्मी में महिला फाइटर पायलट की बहाली की जानी है, जो वॉर प्लेन उड़ाने का काम करेंगी। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वैसे सेना में महिला फाइटर पायलट की बहाली काफी पहले से हो रही है, लेकिन इन्हें ग्राउंड ड्यूटी में लगाया जाता रहा है। अब इन्हें युद्धक विमानों को उड़ाने का मौका मिलेगा। इस साल दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में देश की पहली महिला फाइटर पायलट लेफ्टिनेंट भावना कंठ (Lieutenant Bhawna Kanth) भागीदारी करेंगी। लेफ्टिनेंट भावना कंठ इंडियन एयरफोर्स की झांकी (Tableaux) में शामिल होंगी। जानें इनके बारे में।
| Published : Jan 19 2021, 12:21 PM IST
ये हैं पहली महिला फाइटर फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ, रिपब्लिक डे परेड में करेंगी भागीदारी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए भावना कंठ ने कहा कि मैं बचपन से ही रिपब्लिक डे पर होने वाले परेड को टीवी पर देखती रही हूं। भावना कंठ ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है कि अब मैं इस परेड में शामिल होने जा रही हूं। भावना कंठ फिलहाल रूस निर्मित फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 (MiG-21) उड़ाती हैं और बीकानेर के नल एयरबेस (Nal Airbase) पर तैनात हैं।
27
भावना कंठ दूसरे फाइटर जेट भी उड़ाती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राफाल (Rafale) और सुखोई (Sukhoi) वॉर प्लेन उड़ाना भी काफी पसंद है। भावना कंठ ने कहा कि उन्हें कई बार इन फाइटर जेट विमानों को उड़ाने का मौका मिला है।
37
भावना कंठ बिहार के बेगूसराय जिले की रहने वाली हैं। ये तीन महिला फाइटर पायलट्स के पहले बैच में शामिल थीं। भावना कंठ ने अपने बैच की दूसरी महिला फाइटर पायलट के साथ साल 2016 में इंडियन एयरफोर्स में अपनी सेवा की शुरुआत की।
47
भावना कंठ ने नवंबर 2017 में फाइटर स्क्वॉड्रन को जॉइन किया। उन्होंने मार्च 2018 में अकेले फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 (MiG-21 Bison) को सफलतापूर्वक उड़ाया। यह उनकी पहली ऐसी उड़ान थी, जो उन्होंने अकेले की थी।
57
इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में पहली बार 2 राफाल फाइटर जेट की भागीदारी होगी। भावना कंठ इस फाइटर जेट को भी उड़ा चुकी हैं। दोनों राफाल फाइटर जेट विमानों में एक एकलव्य फॉर्मेशन का हिस्सा होगा, वहीं दूसरा ब्रह्मास्त्र का। एकलव्य फॉर्मेशन में इसके साथ 2 जगुआर और 2 मिग-29 विमान भी शामिल रहेंगे।
67
साल 2016 में भारत सरकार ने फ्रांस की सरकार से 36 पूरी तरह तैयार राफाल फाइटर जेट की खरीदादरी 59000 करोड़ रुपए में की। इनमें से 8 विमान आ चुके हैं, जिन्हें हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है। राफाल विमानों की दूसरी खेप जिसमें 3 विमान शामिल होंगे, इस महीने के आखिर तक आ जाएंगे। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में कुल 42 विमान शामिल रहेंगे। इनमें 15 फाइटर विमान, 5 मालवाहक विमान, 17 हेलिकॉप्टर, 1 विंटेज विमान और 4 आर्मी के एविएशन हेलिकॉप्टर होंगे। इंडियन एयरफोर्स की झांकी में एलसीए तेजस (LCA Tejas) के मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर, रोहिणी रडार (Rohini Radar), आकाश मिसाइल (Akash Missile) और सुखोई 30 एमकेएल (Sukhoi 30MKAL) विमान भी होंगे।
77
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में पाकिस्तान पर 1971 की विजय के 50 साल पूरे होने पर बांग्लादेश आर्मी का एक डेलिगेशन भी राजपथ पर होने वाले मार्च में हिस्सा लेगा। इसे खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर इंडियन एयरफोर्स के एक विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा (Dakaota) को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा 2 एमआई-17 (Mi-17 IV) हेलिकॉप्टर भी होंगे। ये तब उड़ान भरेंगे, जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सलामी लेंगे। इस मार्च में इंडियन एयरफोर्स को 4 ऑफिसर्स और 96 एयर वॉरियर्स शामिल होंगे।