- Home
- National News
- रात के 3.20 बजे थे; तभी 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई बारातियों से भरी मैक्स; उछलकर पत्थरों से जा टकराए लोग
रात के 3.20 बजे थे; तभी 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई बारातियों से भरी मैक्स; उछलकर पत्थरों से जा टकराए लोग
- FB
- TW
- Linkdin
मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसा बुड़म से तीन किलोमीटर दूर हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कई लाशों को पहचान पाना मुश्किल था।
मरने वालों में दूल्हे मनोज का पिता लक्ष्मण भी शामिल है। ये लोग ककनई के रहने वाले हैं। हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना यह जा रहा है कि गाड़ी ओवरलोडेड थी, जिससे ड्राइवर घाटी पर अपना संतुलन खो बैठा।
कुमाऊं, उत्तराखंड के DIG नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कत हुई। काफी मशक्कत के बाद लाशों और घायलों को घाटी से निकाला जा सका।
जहां से गाड़ी लुढ़की, वो करीब 300 फीट गहरी खाई है। ऐसे में गाड़ी में बैठे लोग दूर जा फिंके। पत्थरों से टकराने से उनकी मौत हो गई। यहां अकसर हादसे होते रहते हैं।
हादसे के बाद घाटी में ऐसे बिखरी पड़ी थीं लाशें और उनका सामान। रेस्क्यू टीम को भी बड़ी परेशान हुई। हालांकि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।