- Home
- National News
- Sextortion@One Night Stand: इसके एक कॉल ने कई नेताओं-बिजनेसमैन की नींद उड़ाकर रखी हुई थी, ED की धांसू एंट्री
Sextortion@One Night Stand: इसके एक कॉल ने कई नेताओं-बिजनेसमैन की नींद उड़ाकर रखी हुई थी, ED की धांसू एंट्री
- FB
- TW
- Linkdin
ईडी ने कहा कि राज्य पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग और उसके पति (चांद) ने श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा की मदद से हाई प्रोफाइल और अमीर लोगों को हनी ट्रैप करके जबरन वसूली के माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की।
शिकायत में कहा गया था कि कपल चोरी-छिपे अश्लील वीडियो बनाकर उनके खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करने की धमकी और ब्लैकमेल कर रहे हैं। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
इससे पहले ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002(Prevention of Money Laundering Act, 2002) की धारा 17 के तहत 56.5 लाख रुपए के दो महंगे व्हीकल भी जब्त किए थे। ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच करने के लिए एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। भुवनेश्वर पुलिस द्वारा दर्ज दो अलग-अलग FIR के आधार पर अर्चना नाग, उसके पति जगबंधु चंद, श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा को आरोपी बनाया है।
केंद्रीय एजेंसी कुछ वर्षों में कथित ब्लैकमेलर अर्चना नाग, उनके पति जगबंधु चंद और उनके सहयोगियों द्वारा जमा की गई संपत्ति और नकदी की जांच कर रही है। ईडी ने 2017 से 2022 के बीच अर्चना और जगबंधु के बैंक खातों में 2.5 करोड़ रुपये जमा होने का पता लगाया है। मामले की जांच कर रही है।
अर्चना नाग कालाहांडी से ताल्लुक रखती हैं। उस पर अपने पति के साथ मिलकर 2018 से 2022 के बीच कुछ नेताओं और संपन्न लोगों को ब्लैकमेल करके और धमकी देकर 30 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने का आरोप है।
भुवनेश्वर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में अर्चना, उनके पति और उनके सहयोगी खगेश्वर को गिरफ्तार किया और अब वे भुवनेश्वर जेल में बंद हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।