- Home
- National News
- कोविड हॉस्पिटल की बदहाली देख घबराया मरीज, बोला-'मुझे बाहर निकालो नहीं तो मर जाऊंगा'
कोविड हॉस्पिटल की बदहाली देख घबराया मरीज, बोला-'मुझे बाहर निकालो नहीं तो मर जाऊंगा'
- FB
- TW
- Linkdin
सूरत महानगर पालिका संचालित स्मीमेर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के चलते इलाज करवा रहे मरीज हंसमुख वाघमसी ऑक्सीजन पर हैं जिन्होंने एक वीडियो वायरल कर अस्पताल की बदहाली की पोल खोली है। मरीज ने वीडियो में कहा कि उन्हें यहां से बाहर निकाल लो, नहीं तो वो मर जाएंगे। कोरोना मरीज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मरीज ने रोते हुए कहा कि वो स्मीमेर अस्पताल में है। यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल को जानकारी देने पर वो अच्छे फोटो और वीडियो निकाल कर चले जाते हैं और अच्छे प्रलोभन दिए जाते हैं। उनका तीन-चार दिन से लगातार खराब कंडीशन में इलाज चल रहा है। उनकी कोई देखभाल नहीं कर रहा है।
मरीज कहता है कि लोग आश्वासन दे-दे कर चले जाते हैं। उन्होंने खुद को जल्दी से जल्दी बाहर निकाले जाने की गुहार लगाई। बोले कि अगर जल्दी नहीं निकाला गया तो वो वहां पर मर जाएंगे।
मरीज के बड़े भाई हरी ने बताया कि वो सरकारी अस्पताल से उन्हें फोन कर रहा है कि ठीक से इलाज नहीं मिल रहा है। पेशेंट ने भाई को फोटो भेजे, उसने सब को दिए है। वो रोता रहता है और परिवार वाले अस्पताल के अंदर नहीं जा सकते हैं, हरी ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके भाई को प्राइवेट अस्पताल में इलाज दिया जाए।
वो डायमंड फैक्ट्री में 8 से 10 हजार रुपए सैलरी पर काम कर घर चला रहा है। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए 5 लाख रुपए उसके पास नहीं है।
इस बारे में सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधी पानी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम अस्पताल में अच्छी तरह मरीजों की देखभाल कर रही है और कोई शिकायत ना आए इसका ध्यान रखा जा रहा है।