- Home
- National News
- सुशांत को चाय में जहर दिया या गला घोंट कर मारा...ऐसा क्या हुआ कि पूरी जांच इस दिशा में घूम गई?
सुशांत को चाय में जहर दिया या गला घोंट कर मारा...ऐसा क्या हुआ कि पूरी जांच इस दिशा में घूम गई?
- FB
- TW
- Linkdin
सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर के बंद कमरे में मिला था। मौत की खबर के कुछ देर बाद ही सुशांत के शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं थीं। कुछ देर बाद भी मुंबई पुलिस ने अपील की थी कि सुशांत के शव को कोई भी फोटो कहीं न लगाई जाएं या दिखाईं जाए। ऐसे में हम भी सुशांत के गले में मिले निशान की तस्वीर नहीं दिखा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्स के डॉक्टर्स का मानना है कि सुशांत के गले पर जख्म के जो निशान दिख रहे हैं वह सीधे हैं। जबकि आत्महत्या में निशान ऊपर की तरफ होते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्ट मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में हुआ था। गले के निशान की गुत्थी सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ हो रही है।
ऐसे में सुशांत की गला दबाकर हत्या करने की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता है, लेकिन मुंबई पुलिस ने इस एंगल को नकार दिया था। मुंबई पुलिस ने तो शुरू में ही कह दिया था कि सुशांत ने आत्महत्या की है।
एक थ्योरी यह भी सामने आ रही है कि क्या सुशांत को जहर देकर मारा गया। इसका पता लगाने के लिए एम्स की फॉरेंसिक टीम विसरा टेस्ट कर रही है। इस टीम में एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत केस में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता हैं। उन्होंने कहा, दस दिनों के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी।
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने मीडिया को दिए इंटरव्यू और पूछताछ में कहा था कि सुशांत सिंह ड्रग्स लेते थे। रिया उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थीं। ऐसे में विसरा रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि सुशांत ड्रग्स लेते थे या नहीं। इससे रिया के सच और झूठ का भी पता लग जाएगा।
विसरा रिपोर्ट में मृतक की आंत, किडनी और दिल का सैंपल लिया जाता है। कूपर हॉस्पिटल में भी विसरा जांच की गई थी। लेकिन सीबीआई को विश्वास नहीं हुआ तो फिर से विसरा करने को कहा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विसरा के लिए 20 प्रतिशत सैंपल बचा हुआ है, जिसका टेस्ट करके रिपोर्ट सामने आएगी।
इडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट समझने के लिए एम्स के तीन डॉक्टर्स ने कूपर हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर्स से पूछताछ की। पूछताछ 4 से 6 सितंबर के बीच हुई।
14 जून को सुशांत का शव मुंबई में उनके फ्लैट में मिला था। मौत की बाद के फोटो में सुशांत की गर्दन पर दिखाई दे रहा मार्क आड़ा और गर्दन के बीच दिखाई दे रहा था, जो कि आमतौर आत्महत्या के केस में नहीं होता। लेकिन कूपर हॉस्पिटल ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड केस बताया था।