- Home
- National News
- सुशांत की गर्दन के निशान से गहराया शक, AIIMS की टीम ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से किए सवाल
सुशांत की गर्दन के निशान से गहराया शक, AIIMS की टीम ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से किए सवाल
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक्टर गले के निशान सवाल खड़ा कर रहे हैं कि फांसी लगाने वाले शख्स के गले पर इतने गहरे निशान कैसे हो सकते हैं। ऐसे में अब इस मामले में एम्स के 3 डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत के गले पर मौजूद जख्म के निशान को लेकर सवाल उठाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के गले पर मौजूद जख्म का निशान सवालों के घेरे में है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान (LIGATURE MARK) उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है। जबकि, सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर होते हैं, और ये निशान तिरछे होते हैं और खरोंच की तरह दिखते हैं।
माना जा रहा है कि एम्स के तीन डॉक्टरों ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले 5 डॉक्टरों से सुशांत की गर्दन पर मौजूद निशान को लेकर लंबा सवाल किया है।
AIIMS के 3 सदस्यीय टीम ने सुशांत सिंह की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले 5 डॉक्टरों से पूछताछ के लिए जो प्रश्नावली तैयार की है।
1-सुशांत के गले पर मौजूद जख्म के निशान (Ligature mark) पर आप लोगों की क्या राय है?
2-कृपया ये बताइए कि आप लोगों ने Ligature strangulation की आशंका को कैसे खारिज किया है?
3-सुशांत के गले पर जख्म के निशान 'कुर्ता' से कैसे पैदा हो सकते हैं, जिसे कथित रूप से ligature material बताया जा रहा है।
4-कृपया ये बताइए कि सुशांत की खुदकुशी को लेकर Homicidal ligature strangulation की धारणा जो दुनिया में बनी है उससे जो शंका पैदा हुई है, उसका निवारण आप कैसे करेंगे?
बता दें कि एम्स के डॉक्टर टी मिल्लव, डॉ. आदर्श कुमार और डॉ अभिषेक यादव मुंबई में पोस्टमार्टम से जुड़ी सारे सवालों पर पूछताछ कर रहे हैं। ये डॉक्टर 4 सितंबर से मुंबई में हैं और कहा जा रहा है कि आज दोपहर तक दिल्ली लौट सकते हैं। इन डॉक्टरों को उन स्थानों पर भी जाने का अधिकार है, जहां घटना हुई है, इसके अलावा जहां पोस्टमॉर्टम हुआ है, वहां भी ये डॉक्टर जा सकते हैं।
इन डॉक्टरों को मुंबई में सीबीआई टीम से भी बात करने का अधिकार है। इसके अलावा एम्स की टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और मॉर्चरी के स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.