- Home
- National News
- सुसाइड केस: AIIMS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सुशांत की विसरा से नहीं हुई जहर की पुष्टि
सुसाइड केस: AIIMS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सुशांत की विसरा से नहीं हुई जहर की पुष्टि
- FB
- TW
- Linkdin
एम्स की रिपोर्ट सीबीआई जांच से अलग नहीं है। हालांकि, वहीं बताया ये भी जा रहा है कि अभी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी गई है। कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है। कूपर अस्पताल अभी भी सवालों के घेरे में है।
एम्स की रिपोर्ट ये इशारा करती है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई है। याद दिला दें कि कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी।
कपूर हॉस्पिटल की ऑटोप्सी रिपोर्ट्स पर सवाल उठाए गए थे। सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था। यहां तक की सुशांत की मौत की टाइमिंग भी नहीं बताई गई।
सुशांत के परिवार की तरफ से उनके फैमिली वकील ने सुशांत को मौत से पहले जहर दिए जाने की आशंका जताई थी, लेकिन अब एम्स की रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि सुशांत को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया था।
सुशांत के परिवार ने उनके सुसाइड को मर्डर बताया था। वहीं, सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को जहर देने का आरोप लगाया था। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती को इस केस में मुख्य आरोपी बताया है। रिया के खिलाफ तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं।
सीबीआई ने भी रिया से पूछताछ की थी। रिया से ईडी और एनसीबी ने भी पूछताछ की। फिलहाल, रिया ड्रग्स केस में भायखला जेल में पिछले 22 दिनों से बंद हैं। रिया पर आरोप है कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं। इसके साथ ही उन्हें सुशांत केस की मुख्य आरोपी भी कहा जा रहा है। हालांकि, अभी जांच पूरी नहीं हुई है।