- Home
- National News
- सुशांत केस: बहन मीतू ने बताया-'8-14 जून के बीच क्या क्या हुआ था और लॉकडाउन के बाद क्या था प्लान'
सुशांत केस: बहन मीतू ने बताया-'8-14 जून के बीच क्या क्या हुआ था और लॉकडाउन के बाद क्या था प्लान'
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर सुशांत की मौत कैसे हुई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि वो डिप्रेशन के शिकार थे, इस वजह से ही उन्होंने सुसाइड कर लिया। सुशांत से जुडे़ हर लोगों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। सुशांत की बहन प्रियंका और मीतू के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि 8 जून से 14 जून तक क्या-क्या हुआ और लॉकडाउन के बाद एक्टर का प्लान क्या था।

रिपोर्ट्स की मानें तो मीतू ने बताया कि '8 जून, 2020 की सुबह, उनके भाई सुशांत ने उन्हें फोन किया और उनसे मिलने के लिए बुलाया। वो शाम को 5:30 बजे पहुंच गईं। जब मीतू उनसे मिलने पहुंची तो वह शांत थे। जब उन्होंने पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह कहीं जा नहीं पाए तो बोर हो रहे हैं। '
सुशांत ने बहन मीतू को बताया कि 'लॉकडाउन खत्म होगा तो वह साउथ इंडिया जाएंगे। उन्होंने बहन से पूछा कि वो उनके साथ कुछ दिन रुक जाएं। तो मीतू कुछ दिन के लिए रुक गईं। जब मीतू सुशांत के साथ थीं तो उनके पसंद का खाना बनाया करती थीं, उनसे बातें किया करती थीं और लॉकडाउन के बाद साउथ इंडिया घूमने की बातें करते थे।'
'12 जून, 2020 को मीतू की बेटी गोरेगांव में अकेली थीं। वो दोपहर 4.30 के बाद गोरेगांव अपने घर चली गईं। घर पहुंचकर उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को मैसेज किया लेकिन उन्होंने न कॉल किया और ना ही मैसेज का जवाब दिया। 14 जून को सुबह 10:30 पर मीतू ने सुशांत को फोन किया लेकिन उन्होंने उनका फोन भी नहीं रिसीव किया। इसलिए, उन्होंने सिद्धार्थ पिठानी को फोन किया, जो कि उनके साथ रह रहे थे।'
सिद्धार्थ ने बताया कि 'उन्होंने सुशांत को नारियल जूस और अनार का जूस दिया है और वह सो रहे होंगे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद मीतू ने सिद्धार्थ को बताया कि सुशांत कभी अंदर से दरवाजा नहीं बंद करते और उनसे फिर दरवाजा खटखटाने को कहा।' उन्होंने उनसे ये भी कहा कि 'सुशांत को बता देना कि मीतू ने फोन किया था।'
मीतू आगे बताती हैं कि 'कुछ देर बाद सिद्धार्थ ने उन्हें फोन करके बताया कि उन्होंने सुशांत का दरवाजा कई बार खटखटाया लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। अब वह चाबी बनाने वाले को बुलाने जा रहे हैं। सिद्धार्थ की इस कॉल के बाद वो तुरंत कैब से गोरेगांव से बांद्रा के लिए रवाना हो गईं।'
'टैक्सी से आते वक्त सिद्धार्थ का फिर से फोन आया और उन्होंने बताया कि दरवाजा खोल लिया है और सुशांत पंखे से लटके हैं। जब वो घर पहुंची तो देखा कि सुशांत बेड पर उल्टे लेटे हैं और सीलिंग फैन से ग्रीन कुर्ता लटक रहा है।'
मीतू ने बताया कि 'सिद्धार्थ और उनके साथी ने चाकू से कुर्ता काटकर सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था। उन्होंने ही पुलिस और बांद्रा पुलिस स्टेशन से लोगों को बुलाया। मीतू ने अपनी बहन नीतू और प्रियंका को घटना के बारे में जानकारी दी।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.