- Home
- National News
- शिक्षक भर्ती घोटाला: जज ने पूछे सवाल तो फूट-फूटकर रो पड़ी अर्पिता, देने लगी बीमार मां की दुहाई
शिक्षक भर्ती घोटाला: जज ने पूछे सवाल तो फूट-फूटकर रो पड़ी अर्पिता, देने लगी बीमार मां की दुहाई
- FB
- TW
- Linkdin
जज ने अर्पिता से पूछे ये सवाल?
कोर्ट में पेश हुईं अर्पिता मुखर्जी ने जज से कहा कि उनके घर से ईडी ने इतने रुपये कहां से और कैसे बरामद किए, उन्हें कुछ नहीं पता। इस पर जज ने एक के बाद एक कई सवाल पूछे। जज ने अर्पिता से पूछा कि ये पैसा कहां से बरामद हुआ, अर्पिता बोलीं- उनके घर से।
एक के बाद एक जज ने दागे कई सवाल :
अर्पिता मुखर्जी से जज ने पूछा कि जहां से ये कैश बरामद हुआ, क्या आप उस घर की मालकिन हैं? इस पर अर्पिता ने कहा-हां। फिर जज ने कहा अगर आप घर की मालकिन हैं तो कानून के हिसाब से आपकी जवाबदेही बनती है।
अर्पिता ने दी बीमार मां की दुहाई :
अर्पिता ने कोर्ट में अपनी बीमार मां की दुहाई दी। साथ ही बोलीं कि वो एक फिल्म स्टार हैं, उन्हें नहीं पता कि ये पैसा कहां से आया। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। अर्पिता ने छापेमारी के लिए ईडी पर सवाल उठाए तो जज ने कहा कि वो जांच एजेंसी है और उसके पास छापा मारने का अधिकार है।
28 सितंबर तक बढ़ी हिरासत अवधि :
ईडी स्पेशल कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए फिर से बढ़ा दी है। अब उन्हें 28 सितंबर को कोर्ट के सामने एक बार फिर पेश किए जाएगा। बता दें कि ईडी को अर्पिता के घर से बड़ी मात्रा में कैश, ज्वैलरी और कई कीमती सामान मिला है।
अर्पिता के फ्लैट्स से मिला था 50 करोड़ कैश :
23 जुलाई और 28 जुलाई को अर्पिता के 2 फ्लैट पर ED ने छापेमारी की थी। इस दौरान उनके फ्लैट्स से 50 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे। इसके अलावा 4 करोड़ की ज्वैलरी, 20 मोबाइल फोन और लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। पूछताछ में अर्पिता का कहना है कि इस पैसे के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं, सभी पैसे पार्थ के हैं। वहीं, पार्थ चटर्जी का कहना है कि पैसा मेरा नहीं है, मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है।
कौन है अर्पिता मुखर्जी?
कोलकाता के सब-अर्बन इलाके बेलघोरिया में एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई 34 साल की अर्पिता मुखर्जी की शादी बंगाल के झारग्राम जिले में एक बिजनेसमैन से हुई थी। हालांकि, ससुराल जाने के कुछ महीनों बाद ही अर्पिता अपने पति को छोड़कर कोलकाता लौट आई। बचपन से ही बड़े-बड़े ख्वाब देखने वाली अर्पिता ने इसके बाद एक बार फिर मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में काम तलाशना शुरू कर दिया।
16 साल से ही मॉडलिंग करने लगी थी अर्पिता :
अर्पिता मुखर्जी ने महज 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में उसे छोटे-मोटे रोल मिलने लगे थे। अर्पिता ने 'कुछ मीठा हो जाए' और 'राजू आवारा' जैसी फिल्मों में साइड रोल किए। इसके बाद 2008 में अर्पिता को बांग्ला फिल्म 'पार्टनर' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनूप सेनगुप्ता ने फिल्म मामा भगने (2010) में अर्पिता को मौका दिया।
ऐसे हुई थी अर्पिता से पार्थ की पहली मुलाकात :
अर्पिता मुखर्जी शुरुआती दिनों में एक लोकल क्लब में मॉडलिंग किया करती थीं। जिस क्लब में वो मॉडल थीं, उसके पास ही पार्थ चटर्जी का घर था। बस, यहीं से अर्पिता और पार्थ की जान-पहचान हुई। हालांकि, ये जान-पहचान धीरे-धीरे खुलकर नजर आने लगी और दोनों कई मौकों पर साथ दिखने लगे।