- Home
- National News
- 04 जून की 10 खास तस्वीरें: गर्मी से परेशान मोर ने बुझाई प्यास, बंदर ने यूं खिंचवाई सेल्फी
04 जून की 10 खास तस्वीरें: गर्मी से परेशान मोर ने बुझाई प्यास, बंदर ने यूं खिंचवाई सेल्फी
नई दिल्ली। भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। तपती धूप से इंसान क्या जानवर भी परेशान हैं। पशु पक्षी गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छाया में दिन बिता रहे हैं। वहीं, तेज धूप से बचने के लिए इंसान अपने सिर पर कपड़ा रखकर बाहर निकल रहे हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कानपुर में उपद्रव के बाद तनाव है। यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। वहीं, कर्नाटक के मांड्या के जामिया मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। देखें दिनभर की 10 खास तस्वीरें...

दिल्ली में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटिग्रेट से ऊपर पहुंच जाता है। गर्मी से परेशान इस मोर ने पाइप से निकल रहे पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाई।
गर्मी के दिनों में आइसक्रीम खाने को मिले तो कोई भला इनकार कैसे करे। इस बंदर का भी यही हाल है। इसने आइसक्रीम की लालच में युवक के साथ सेल्फी खिंचवा ली।
कर्नाटक के मांड्या के जामिया मस्जिद के बाहर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हनुमान चालीसा पढ़ने और विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी। इसके बाद मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।
मुंबई में रजा अकादमी के सदस्यों ने कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग के खिलाफ मीनारा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घाटी में खून-खराबा कर रहे आतंकियों का सफाया किया जाना चाहिए।
कानपुर में बाजार बंद कराने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद पुलिस ने तनावग्रस्त इलाके में फ्लैग मार्च किया। यहां शुक्रवार को दो पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया था।
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस है। इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता में कलाकारों ने लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कुछ इस तरह जागरूक किया।
दिल्ली में तेज गर्मी पड़ रही है। तेज धूप से बचने के लिए महिलाएं अपने चेहरे को स्कार्फ से ढंकी नजर आईं। दिल्ली में आने वाले दिनों में एक बार फिर लू चलने के आसार हैं।
गुवाहाटी के बोरागांव कचरा डंपिंग साइट की तस्वीर। यहां कूड़ा बीनने वाले लोग दिनभर कचरे से काम लायक सामान खोजते रहते हैं। स्टॉर्क भी भोजन की तलाश में यहां जुटे रहते हैं।
वाराणसी में पुलिस कर्मियों ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा करने के लिए जाने से रोक दिया। वह ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा करना चाहते थे।
धर्मशाला के पास मैक्लोडगंज में तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के 33 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए टैंक के कट-आउट के पास खड़ा एक तिब्बती निर्वासित।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.