- Home
- National News
- बाबा का ढाबा: पिछले लॉकडाउन में हुआ था हिट, इस बार डल गए ताले, 1 लाख निवेश किया कमाए सिर्फ 35000 रुपए
बाबा का ढाबा: पिछले लॉकडाउन में हुआ था हिट, इस बार डल गए ताले, 1 लाख निवेश किया कमाए सिर्फ 35000 रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
कांता प्रसाद अक्टूबर 2020 में तब सुर्खियों में आए थे, जब यूट्यूबर गौरव वासन ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
वीडियो वायरल होते ही कांता प्रसाद का बाबा का ढाबा देशभर में प्रसिद्ध हो गया था। उनका ढाबा इतना चलने लगा था कि उन्हें मालवीय नगर में नया ढाबा खोलना पड़ा।
कहा तो यह तक जाता है कि बाबा को 40 लाख रुपए से ज्यादा मदद के रूप में मिले। इसके बाद उन्होंने अपने पुराने ढाबे से कुछ दूरी पर ही नया रेस्टोरेंट खोल लिया था। इसमें उन्होंने एक कुक, वेटर और सिक्योरिटी गार्ड तक रखा था।
हालांकि इस बात को काफी समय हो गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी यह नई कहानी फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं। कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी को पुराने ढाबे पर खाना बनाते देखकर लोग हैरान हो जाते हैं।
नया ढाबा फिलहाल बंद होने से बाबा दु:खी हैं, लेकिन वे यह भी कहते हैं कि पिछले साल मिली मदद से उन्होंने 20 लाख रुपए बचाए हैं, जो उनके आगे काम आएंगे।
(फोटो-साभार)