- Home
- National News
- कोरोना से निपटने के लिए उद्धव सरकार ने बनाया यह प्लान, ठाकरे बोले-31 मई तक 'वायरस फ्री' हो स्टेट
कोरोना से निपटने के लिए उद्धव सरकार ने बनाया यह प्लान, ठाकरे बोले-31 मई तक 'वायरस फ्री' हो स्टेट
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना के गंभीर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या देखते हुए बीएमसी ने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 3 हजार से बढ़ाकर 4 हजार 750 करने की योजना पर काम कर रहा है।
इन अस्पतालों में बढ़ेंगे बिस्तर
इसके तहत केईएम, नायर, सेंट जॉर्ज और सेवन हिल्स अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
कोरोना लॉकडाउन और सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। इस संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने अपने बड़े खर्चों में कटौती का ऐलान किया है।
नई भर्ती और योजनाओं पर ब्रेक
राज्य सरकार ने सिर्फ आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों से संबंधित खरीद की अनुमति दी है। इसके अलावा सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई नया निर्माण, विकास कार्य नहीं किया जाएगा। चालू और स्वीकृत कार्य जारी रहेंगे। जन स्वास्थ्य और औषधि प्रशासन विभाग को छोड़कर किसी अन्य विभाग में कोई नई भर्ती नहीं की जाएगी। वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
बीएमसी ने शुरू की बुजुर्गों की जांच
कोरोना की चपेट में बड़ी संख्या में बुजुर्गों के आने के बाद बीएमसी ने घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों की जांच करनी शुरू की है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अब तक झुग्गी बस्तियों में 3 लाख 43 हजार 717 घरों में पहुंचकर 42 हजार 752 बुजुर्गों की जांच की।
बजट का केवल 33% धन मिलेगा
तैयार प्रस्ताव के मुताबिक प्रत्येक विभाग को कुल बजटीय भत्ते का केवल 33% धन मिलेगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि हरेक कार्यक्रम की समीक्षा की जानी चाहिए और केवल आवश्यक योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।
प्रस्ताव के मुताबिक नई योजनाओं पर कोई खर्च नहीं होगा। किन्हीं नई योजनाओं को भी प्रस्तावित नहीं किया जाएगा। यह उन योजनाओं पर भी लागू होगा जिन्हें मार्च 2020 तक कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था।
मुंबई पहुंचा 3 लाख 61 हजार मीट्रिक टन सामान
लॉकडाउन के 43 दिनों में समुद्र के रास्ते 3 लाख 61 हजार मीट्रिक टन सामान मुंबई पहुंचा। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अनुसार, लॉकडाउन के बाद से पोर्ट पर 110 से अधिक कार्गो जहाज पहुंचे हैं। इन जहाजों के माध्यम से शक्कर, बेस ऑइल कंटेनर, गाड़ियां, लोहे के एंगल और लोहे के कोइल समेत अन्य सामान मुंबई में उतरे हैं।
राज्य में कोरोना का हाल
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 14 हजार 541 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 583 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मुंबई में 9310, पुणे में 2018, थाणे में 1238 कोरोना मरीज हैं। वहीं, मुंबई में अब तक 361 लोगों की मौत हुई है। जबकि पुणे में 113 लोगों ने दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में अब तक 2465 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना का हाल
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हजार 576 है। जबकि अब तक 1572 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5804 हो गई है। वहीं, दिल्ली में 4898 तो तमिलनाडु में 3550 मरीज है। इन सब के बीच देश में 12 हजार 921 संक्रमण के शिकार मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।