- Home
- National News
- अब अमेरिकी नेवी ने दिखाई इस स्वदेशी विमान में दिलचस्पी, भारत से खरीद सकता है ट्रेनी एयरक्राफ्ट
अब अमेरिकी नेवी ने दिखाई इस स्वदेशी विमान में दिलचस्पी, भारत से खरीद सकता है ट्रेनी एयरक्राफ्ट
| Published : Feb 08 2021, 09:50 PM IST
अब अमेरिकी नेवी ने दिखाई इस स्वदेशी विमान में दिलचस्पी, भारत से खरीद सकता है ट्रेनी एयरक्राफ्ट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
अमेरिकी नेवी ने हाल ही HAL के भारतीय नौसेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। अमेरिकी नेवी की नजर 43 ट्रेनी विमानों की खरीद पर है।
23
एलसीए नेवी एमके 1 प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी थंगावेल ने Asianet Newsable से बातचीत में बताया कि हमें नौसैनिक ट्रेनर पोत के लिए यूएस नेवी से जानकारी मांगी गई है, वह अपने पायलटों को कैरियर पर जाने से पहले ट्रेनिंग देने के लिए इन विमानों को चाहती है।
33
उन्होंने कहा, हमने RFI प्राप्त किया है उन्होंने कुछ व्यापक दिशा-निर्देश दिए हैं जिनके आधार पर हमने अपने विमान की क्षमताओं को बताया है। हमने उन्हें 6 महीने पहले रिक्वेस्ट फॉर इंफोर्मेशन भेज दी है। यूएस नेवी ने जो जानकारी मांगी थी, डीआरडीओ ने उसे हाल ही में भेज दी है।