- Home
- National News
- इस शानदार होटल में रुकेंगे ट्रम्प, एक रात के किराए में आम आदमी खरीद सकता है अपना घर
इस शानदार होटल में रुकेंगे ट्रम्प, एक रात के किराए में आम आदमी खरीद सकता है अपना घर
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रम्प के दौरे को देखते हुए अहमदाबाद, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के आगरा में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ट्रम्प दिल्ली में आईटीसी मौर्या होटल ठहरेंगे। यह होटल विदेशी हस्तियों की पहली पसंद रहा है। ट्रम्प से पहले भी अमेरिका के तीन राष्ट्रपति इस होटल में रुक चुके हैं।
110

सूत्रों के मुताबिक, ट्रम्प होटल के चाणक्य सुइट में ठहरेंगे। बताया जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने इस होटल की सुरक्षा की भी जांच कर ली है। इसके अलावा यह होटल पिछले दो हफ्तों से एनएसजी कमांडो के पास है और दिल्ली पुलिस यहां लगातार जांच कर रही है।
210
आईटीसी मौर्या होटल में भी तैयारियां जोरों पर हैं। यहां खास ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट भी पूरी तरह से सजा दिया गया है। 14वें फ्लोर पर बने इस खास सुइट के लिए अलग से लिफ्ट भी होटल में मौजूद है।
310
ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट 4800 स्कव्यार फीट में बना है। इस सुइट में दो बेड रूम हैं। एक रिसेप्शन एरिया है। एक बड़ा और आलीशान लिविंग रूम है।
410
जिस ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ट्रम्प ठहरेंगे, उसका एक रात का किराया 8 लाख रुपए है। इतने रुपए में भारत के कई शहरों और कस्बों में आम आदमी खुद का घर ले सकता है।
510
यहां ट्रम्प और मेलानिया के स्वागत के लिए तस्वीरों का कोलाज भी बनाकर लगाया गया है।
610
कैसा है सुरक्षा इंतजाम: अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर दोनों देश चौकन्ने हैं। यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि होटल के इस एरिया को कुछ स्टाफ तक ही सीमित कर दिया गया है। इसके अलावा यहां स्टेट ऑफ द आर्ट सिक्योरिटी सिस्टम से लगाया गया है।
710
होटल में रियल टाईम पॉल्यूशन की जानकारी देने के लिए डायनामिक प्लाक लगाया गया है।
810
ट्रम्प के लिए बुखारा रेस्टोरेंट में खास 'ट्रंप प्लैटर' परोसा जाएगा। यह ट्रम्प के लिए खास मेन्यू है।
910
आईटीसी मौर्या होटल अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की खास पसंद रहा है। ट्रम्प से पहले इस होटल में जॉर्ज बुश, बिल क्लिन्टन, बराक ओबामा भी इस होटल में ठहर चुके हैं। इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस होटल में रुके थे।
1010
इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी यहां दौरे के दौरान ठहर चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos