- Home
- National News
- PM Modi in Kashi : गंगा आरती के गवाह बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लेजर शो देख हुए निहाल, देखें तस्वीरें..
PM Modi in Kashi : गंगा आरती के गवाह बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लेजर शो देख हुए निहाल, देखें तस्वीरें..
वाराणसी : सोमवार को काशी में शिव दीपोत्सव का नजारा देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) निहाल हो गए। वे आस्था और भक्ति में लीन दिखाई दिए। सुबह काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। पीएम मोदी क्रूज से विश्वनाथ धाम पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाने के बाद बाबा का जलाभिषेक किया। इसके बाद शाम में काशी की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए। मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गंगा आरती में शामिल हुए। आरती में शामिल होकर पीएम अभिभूत नजर आए। क्रूज से वो विहंगम दृश्य को काफी देर तक निहारते दिखें। देखें दिव्य गंगा आरती की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
काशी में सोमवार सुबह से ही आस्था का उत्सव चल रहा है। पीएम मोदी नाव पर बैठकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा आरती के गवाह बने। 21 देव कन्याएं और 9 अर्चक ने मां गंगा की आरती उतारी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोल ऑन रोल ऑफ पर सवार होकर आरती देखने पहुंचे। उनके साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहें। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आरती में हिस्सा लिया।
शिव दीपोत्सव के मौके पर गंगा घाट ही नहीं पूरी काशी दीपावली की तरह जगमगाती नजर आई। घाटों पर लेजर शो का नजारा दिखा तो गंगा पार रेती पर आतिशबाजी हुई। पीएम मोदी भी यह नजारा देख निहाल हो गए। वो क्रूज से इस विहंगम दृश्य को निहारते रहे।
लाखों दीपकों की रोशनी से नहाए काशी के घाटों पर एक साथ गंगा आरती के भव्य द्दश्य गजब की दिव्यता प्रदान करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालु हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे।
दशाश्वमेद्य घाट की दिव्यता और भव्यता अलग ही दिखाई दी। यहां हजारों दीए जलाए गए हैं। घाट के कोने-कोने को सजाया गया है ऐसा लग रहा है मानों यह देव दीपावली का दिन है। गंगा आरती देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। उनमें पीएम मोदी को देखने का उत्साह दिखाई दिया।
काशी के हर घाट को दीपों से सजाया गया है। घाटों पर हर-हर मोदी और बिपिन रावत जिंदाबाद के भी नारों की आवाज सुनाई दी। लोगों ने कहा कि हमने ऐसा नजारा और ऐसा दीपोत्सव पहले कभी नहीं देखा।
गंगा आरती और मंत्रोच्चार के बीच काशी में अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था। एक तरफ विशिष्ठ मेहमान तो दूसरी ओर घाटों पर दिख रही जबरदस्त भीड़ भक्ति भाव को दिव्य नजारा प्रस्तुत कर रही थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा - काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नई ऊर्जा से भर देती है। आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया। नमामि गंगे तव पाद पंकजम्।
पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे मां गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं।
इसे भी पढ़ें-PM Modi in Kashi : सजे घाट, जगमग हुआ कोना-कोना, शिव दीपोत्सव मना रही काशी..देखें तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-Kashi Vishwanath Corridor: गंगा आरती में शामिल हुए PM मोदी, दीप से जगमगाए 84 घाट