- Home
- National News
- Weather Report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश का फिर अलर्ट
Weather Report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश का फिर अलर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिन दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए कड़ाके की ठंड वाले रहेंगे। ऐसा बारिश को कारण होगा। फोटो क्रेडिट: zindadilkashmir
पहाड़ी इलाकों जैसे-जम्मू-कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसका असर देश के कई राज्यों पर दिखाई दे रहा है। फोटो क्रेडिट: zindadilkashmir
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 10 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी। 11 से 13 जनवरी तक भारत के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। घना कोहरा रहेगा।
जम्मू-कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे चल रहा है। गुलमर्ग में तो टेम्परेचर माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया है।
पहली तस्वीर भारतीय सेना की है। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भारी बर्फबारी के बीच सेना ने एक गर्भवती महिला को ऐसे अस्पताल पहुंचाया। सेना के जवानों ने बोनियार तहसील में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे घग्गर हिल गांव से इमरजेंसी निकासी (Emergency Evacuation) की।
कश्मीर घाटी में इस समय लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है। यह तस्वीर श्रीनगर के परी महल की है, जो बर्फ से ढंकी हुई है। फोटो क्रेडिट: Kashmir Reporter
दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में जनवरी के महीने में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि बारिश के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।