- Home
- National News
- ये है बर्फ का जहाज; कश्मीर के एक युवक की इस क्रियेटिविटी के लोग हुए दीवानें; जानिए कब तक होगी बर्फबारी
ये है बर्फ का जहाज; कश्मीर के एक युवक की इस क्रियेटिविटी के लोग हुए दीवानें; जानिए कब तक होगी बर्फबारी
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी। हवा की गति भी काफी बढ़ सकती है और शायद 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम(Budgam) के रहने वाले युवक जुबैर अहमद ने बर्फ का शानदार उपयोग करके ये जहाज(snow Ship) बनाया। यह पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। यह तस्वीर फिरदौस कादरी ने अपने twitter अकाउंट से शेयर की।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। 2 मार्च को पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। (बर्फ का जहाज पर्यटकों को पसंद आ रहा है)
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ तटीय जिलों में 3 और 4 मार्च को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। (बगडाम में जुबैर अहमद का बनाया बर्फ का जहाज)
यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की है। यहां बर्फबारी से सड़कें बंद होने पर BSF ने तंगधार(Tangdhar) के 3 गंभीर मरीजों को श्रीनगर अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें टैग दिया गया-#DutyBeyondBorders
शिमला की यह तस्वीर अभिषेक ठाकुर ने अपने twitter अकाउंट पर शेयर की थी। इसमें बर्फ के बीच एक सुंदर घर दिखाय गया है।
मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई। बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों हल्की बारिश हुई।
(पहली तस्वीर ऑल अबाउट कश्मीर के twitter पेज से ली गई है। दूसरी तस्वीर में कश्मीर में बर्फबारी के कारण बाधित हुई बिजली सप्लाई दुरुस्त करते कर्मचारी)
यह भी पढ़ें-1-7 मार्च तक जनऔषधि दिवस: सब तक किफायती दवा पहुंचाने का अनूठा आयोजन; आपके लिए काम की खबर