- Home
- National News
- ये है बर्फ का जहाज; कश्मीर के एक युवक की इस क्रियेटिविटी के लोग हुए दीवानें; जानिए कब तक होगी बर्फबारी
ये है बर्फ का जहाज; कश्मीर के एक युवक की इस क्रियेटिविटी के लोग हुए दीवानें; जानिए कब तक होगी बर्फबारी
नई दिल्ली. ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर की है, जहां इन दिनों बर्फबारी जारी है। इस बीच एक युवक ने बर्फ से खूबसूरत जहाज((snow ShiP) बना दिया। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैसे उत्तर भारत में सर्दी अब उतार पर है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के असर से दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश से मौसम अवश्य बदल गया है। मौसम विभाग(IMD) ने हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ 2 मार्च को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा। दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 24 घंटे में इसी जगह पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम के हाल के साथ देखें कुछ खूबसूरत तस्वीरें...

मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी। हवा की गति भी काफी बढ़ सकती है और शायद 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम(Budgam) के रहने वाले युवक जुबैर अहमद ने बर्फ का शानदार उपयोग करके ये जहाज(snow Ship) बनाया। यह पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। यह तस्वीर फिरदौस कादरी ने अपने twitter अकाउंट से शेयर की।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। 2 मार्च को पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। (बर्फ का जहाज पर्यटकों को पसंद आ रहा है)
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ तटीय जिलों में 3 और 4 मार्च को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। (बगडाम में जुबैर अहमद का बनाया बर्फ का जहाज)
यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की है। यहां बर्फबारी से सड़कें बंद होने पर BSF ने तंगधार(Tangdhar) के 3 गंभीर मरीजों को श्रीनगर अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें टैग दिया गया-#DutyBeyondBorders
शिमला की यह तस्वीर अभिषेक ठाकुर ने अपने twitter अकाउंट पर शेयर की थी। इसमें बर्फ के बीच एक सुंदर घर दिखाय गया है।
मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई। बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों हल्की बारिश हुई।
(पहली तस्वीर ऑल अबाउट कश्मीर के twitter पेज से ली गई है। दूसरी तस्वीर में कश्मीर में बर्फबारी के कारण बाधित हुई बिजली सप्लाई दुरुस्त करते कर्मचारी)
यह भी पढ़ें-1-7 मार्च तक जनऔषधि दिवस: सब तक किफायती दवा पहुंचाने का अनूठा आयोजन; आपके लिए काम की खबर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.