- Home
- National News
- पीएम मोदी की रैली में उमड़ रहा जनसैलाब, कहीं हंसते हुए ये चेहरे ममता बनर्जी की विदाई का संकेत तो नहीं
पीएम मोदी की रैली में उमड़ रहा जनसैलाब, कहीं हंसते हुए ये चेहरे ममता बनर्जी की विदाई का संकेत तो नहीं
कोलकाता. मार्च से मई के बीच में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। लेकिन सभी की निगाहें प बंगाल चुनाव पर हैं। जहां एक ओर टीएमसी सत्ता में वापस आने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, वहीं, भाजपा ममता सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार को तेज करने कांठी पहुंचे। पीएम मोदी की पिछली रैलियों की तरह यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

पीएम मोदी की रैलियों को लेकर बंगाल की जनता में विशेष उत्साह नजर आ रही है। पीएम की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में पीएम मोदी की कोलकाता में जनसभा हुई थी। भाजपा का दावा था कि इसमें 10 लाख लोग शामिल हुए।
प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आ रहे हैं। कोई कार्यकर्ता अपने शरीर पर पीएम का टेटू बनवा रहा है, तो कोई भगवा झंडा लहराते हुए नजर आ रहा है।
पीएम की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को कांठी में हुई रैली में भी काफी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। यहां तक की पीएम मोदी और अमित शाह भीड़ देख उत्साहित होकर ये तक कह चुके हैं कि यह ममता सरकार के विदाई का संकेत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 21 मार्च को बंगाल के बांकुरा में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान भारी जनसैलाब को देखकर पीएम मोदी ने कहा था, बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई।
नरेंद्र मोदी लगातार ममता के खिलाफ अक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। वे अपनी जनसभाओं में सीधे तौर पर ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.